
The roof of the school bulding flew in the storm
बालाघाट। बैहर तहसील के ग्राम बरवाही में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला के भवन की छत आंधी में उड़ गई। छत उड़ने से बांस बल्ली भी कमरे में गिर गए। स्कूल भवन चालीस वर्ष पुराना होने से जर्जर हो चुका था। जिसकी मरम्मत को लेकर अनेक बार शाला विकास समिति की ओर से बीआरसी कार्यालय जनपद पंचायत और कलेक्टर से शिकायत की गई। बावजूद इसके गंभीरता से नहीं लिया गया। अभी चार दिन पूर्व बांस बल्ली पर सीमेंट की सीट लगी थी,आई तेज हवा से वो भी धराशायी हो गई। ऐसे में बगैर छत के आने वाले समय में स्कूल लगना मुश्किल होगा।
स्कूल भवन की छत सीमेंट की
ग्रामीणों ने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला बरवाही के भवन की छत सीमेंट सीट की थी। लगी बांस बल्ली में दीमक लगने के कारण हादसा होने का भय बना रहता था। जिसके चलते नए भवन की मांग पूरी होने तक इस भवन की मरम्मत के लिए पत्राचार किया गया। भवन बनने से पहले 13 मई को तेज हवा में छत उड़ गयी।
ग्राम सभा अध्यक्ष सतवंती पंद्रे ने कहा कि स्कूल चालीस बरस पुराना है।जर्जर हो चुका था। जनपद पंचायत और कलेक्टर को पत्र लिखा गया है। लेकिन समय रहते कार्यवाही नहीं हुई। अब स्कूल भवन विहीन हो गया है। ऐसे में नया सत्र में कक्षायें कहां लगेगी यह समया है।
इनका कहना हैं
स्कूल भवन वर्षों से जर्जर हालत में है। हवा तूफान आने पर भवन की सीट उड़ गई है। इससे स्कूल में कोई भी सामग्री नहीं रख सकते है। आगामी दिनों में स्कूल संचालन करने में परेशानी होगी। इसकी शिकायत वरिष्ठ स्तर पर हमारे द्वारा दे दी गई हैं।
रेखा राहंगडाले, प्रभारी प्रधानाध्यापक
इनका कहना है
हमने प्राथमिक शाला भवन बरवाही का निरीक्षण किया हैं। तेज हवा से भवन की छत उड़ गई हंै। जर्जर भवन की जानकारी वरिष्ठ स्तर पर भेजा गया हैं।
डी.के. तिवारी, बीआरसी बैहर