
The roof of the cinema house without permission collapsed
झाबुआ। झाबुआ में बिना परमिशने के बन रहे सिनेमा घर की छत ढहने से दो मजूदरों की मौत हो गयी। हादसे के समय 25 मजदूर वहां काम कर रहे थे। इनमें से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल है। कुछ मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है।जेसीबी मशीन से मलबा हटाया जा जरा है।वहीं सिनेमा घर का मालिक नागेन्द्र बैरागी फरार हो गया।
जेसीबी से मलबा हटा
घटना रविवार दोपहर 2 बजे थांदला रोड पर पेट्रोल पंप के पीछे स्थित बिल्डिंग में हुई। काम करने के दौरान छत सेंटिंग समेत ढह गई। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग पहुंचे। इसके बाद पुलिस और प्रशासन को जानकारी दी। मौके पर पेटलावद थाना क्षेत्र का पुलिस बल और नगर पंचायत बल पहुंचा है। जेसीबी से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है।
अस्पताल में भर्ती कराया गया
हादसे में प्रकाश रामजी प्रजापति (45) और लाला सोयड़ा (30) की मौत हुई है। वहीं, चिंटू मुनिया (16), मांगीलाल सिंह (18) राजू भुर्जी (41) निवासी मालपाड़ा घायल हैं। तीनों एक ही परिवार के हैं। वहीं, भुंडा लाल परमार निवासी झावलिया को पेटलावद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिल्डिंग के कॉलम-बीम उखड़े
सूचना पर एसडीएम आएएस तनुश्री मीणा के निर्देश पर तहसीलदार हुकुम सिंह निगवाल, टीआई दिनेश शर्मा, पटवारी ईश्वर पाटीदार समेत पुलिस व राजस्व की टीम पहुंच गईं। बताया जा रहा है कि जो छत गिरी है, वहां के कालम और बीम उखड़ गए हैं, इसलिए राहत कार्य सावधानी से किया जा रहा है।
बिल्डिंग मालिक फरार
नगर परिषद सीएमओ आशा भंडारी ने बताया कि भवन निर्माण की अनुमति नहीं ली गई थी। इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बिल्डिंग नागेंद्र बैरागी के नाम से है। बिल्डिंग मालिक फरार है।