
The resignation of minister who called karnal sofiya the sister of terrorists ever
भोपाल। कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन कहने वाले मंत्री विजय शाह के इस बयान से बीजेपी हाईकमान बेहद नाराज है। बीजेपी हाईकमान का कहना है कि विजय शाह इस्तीफा दें और उनके खिलाफ FIR भी दर्ज हो। ताकि यह मामला तूल न पड़े। विपक्ष इसे मुद्दा न बनाए। चूंकि विजय शाह के इस बयान से बीजेपी की बड़ी किरकिरी हुई है। इसलिए भी कि बीजेपी एक ओर ऑपरेशन सिन्दूर को राष्ट्रहित से जोड़ कर तिरंगा यात्रा देश भर में निकालने का फैसला किया है। बिहार चुनाव में भी इसे वो भुनाना चाहती है। लेकिन विजय शाह ने अपने बेहूदा बयान से अपनी राजनीति के चेहरे पर कालिख पोती ही साथ ही बीजेपी की भी बड़ी भद्द कराया। मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव के बेगलुरू से आने के बाद विजय शाह से इस्तीफा लिया जाएगा।
इस्तीफा के दबाव है
कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए विवादित बयान पर मचे बवाल के बाद एमपी के मंत्री कुंवर विजय शाह का इस्तीफा कभी भी हो सकता है। इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बेंगलुरु से भोपाल लौटने का इंतजार किया जा रहा है। विजय शाह के बयान से पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व भी नाराज है। बुधवार को इस मामले में हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर मंत्री के खिलाफ आज की तारीख में ही केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इसके बाद पार्टी पर भी उनके इस्तीफा के दबाव है।
कोई प्रतिक्रिया व्यक्त न हो
मालवा क्षेत्र के एक बीजेपी नेता ने बताया कि विजय शाह के बयान पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद संगठन की ओर से शाह को स्वयं इस्तीफा देकर विवाद को शांत करने के लिए कहा गया है। सूत्रों की मानें तो संगठन की ओर से यह संदेश भी दिया गया है कि इस्तीफे के बाद शाह या उनके समर्थकों की ओर से कोई प्रतिक्रिया व्यक्त न हो।
हवाई चप्पल में प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे। संगठन महामंत्री के बाद प्रदेश अध्यक्ष से भी मिले।
जेपी नड्डा ने मांगी रिपोर्ट
बता दें कि मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मंगलवार को संज्ञान लिया था। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मामले पर एमपी संगठन से रिपोर्ट मांगी। इसके बाद नाराज पार्टी आलाकमान ने शाह को आनन-फानन में प्रदेश मुख्यालय तलब कर लिया।प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने मंत्री शाह को मिलने बुलाया तो वे हवाई चप्पल में ही पार्टी कार्यालय पहुंच गए। यहां संगठन महामंत्री ने उनसे चर्चा की। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक शाह ने अपने बयान को लेकर हितानंद शर्मा से माफी मांगते हुए आगे से ऐसा नहीं करने का आश्वासन दिया। संगठन महामंत्री से मिलने के बाद मंत्री विजय शाह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से भी मिले। मंत्री शाह ने अपने बयान पर संगठन महामंत्री और प्रदेश अध्यक्ष दोनों को सफाई दी।
बर्खास्तगी और एफआईआर दोनों होना चाहिए-उमा
इस मामले में पूर्व सीएम उमा भारती ने X पर लिखा- विजय शाह की मंत्री पद से बर्खास्तगी एवं FIR दोनों कार्रवाई तुरंत होनी चाहिए। क्योंकि, उन्होंने पूरे देशवासियों को लज्जित किया है।
मंत्री शाह ने फिर माफी मांगी
मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए बयान को लेकर एक बार फिर माफी मांगी है। बुधवार को उन्होंने फेसबुक पर वीडियो शेयर किया। विजय शाह ने कहा- हाल ही मेरे एक बयान से हर समाज की जो भावनाएं आहत हुई हैं, उसके लिए मैं दिल से न केवल शर्मिन्दा हूं, दुखी हूं, बल्कि माफी चाहता हूं।
मानपुर थाने में FIR की संभावना
विजय शाह ने सोमवार को इंदौर जिले के महू विधानसभा क्षेत्र के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम में दिया था। सूत्रों की मानें तो विजय शाह पर मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज की जा सकती है। मानपुर थाना क्षेत्र के रायकुंडा गांव में ही विजय शाह ने ये बयान दिया था।