
his party is in danger
मुबई। एक्टर रितेश देशमुख अपने छोटे भाई और कांग्रेस उम्मीदवार धीरज देशमुख के लिए प्रचार करने के दौरान रितेश देशमुख ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा धर्म को खतरे में बताने वालों की पार्टी खतरे में है। वो अपनी पार्टी और खुद को बचाने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। एक्टर रितेश देशमुख अपने भाई धीरज के लिए लातूर में प्रचार करने पहुंचे थे। धीरज देशमुख को कांग्रेस ने लातूर से उम्मीदवार बनाया है। वहीं बीजेपी ने रमेश कराड को उनके खिलाफ मैदान में उतारा है।
अपने धर्म की रक्षा कर लेंगे
रितेश देशमुख ने कहा भगवान कृष्ण ने कहा है कि कर्म ही धर्म है जो इंसान ईमानदारी से काम कर रहा है, वहीं धर्म कर रहा है।जो लोग काम नहीं करते उन्हें धर्म की जरूरत होती है। उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा उन से कह दो कि वो पहले विकास की बात करें। हम अपने धर्म की रक्षा कर लेंगे।
विपक्षी की जमानत जब्त हो जाए
रितेश देशमुख ने विपक्षी पार्टी पर हमला करते हुए आगे कहा देश के शिक्षित यूथ के पास नौकरियां नहीं हैं और उन्हें नौकरियां देना सरकार की जिम्मेदारी है। आज किसानों को उनकी उपज का अच्छा मूल्य नहीं मिल रहा है। जबकि सरकार कह रही थी कि 2022 तक किसानों की आय दोगुना हो जाएगी। रितेश देशमुख ने जनता से कहा कि धीरज देशमुख को इतना वोट करो कि विपक्षी उम्मीदवार की जमानत जब्त हो जाए।