
The parents also kept crying and the crowd kept beating
धमतरी । छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में धान चोरी के शक में कार्तिक पटेल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पिता तुलसीराम पटेल ने बताया कि युवक को महिलाओं समेत कई लोग रात में घर से खींचकर ले गए। इसके बाद गांव के मेन चौक पर पीटना शुरू कर दिया। मामला कुरुद थाने के सिरसिदा गांव का है।
परिजनों का कहना है कि, पुलिस को इसकी सूचना दी गई लेकिन पुलिस सुबह तक नहीं पहुंची। माता-पिता हाथ पैर जोड़ते रहे, लेकिन ग्रामीणों ने चोर का साथी कहकर युवक को रात भर पीटा। सुबह पिता युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मारने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल
मृतक के पिता तुलसीराम पटेल ने बताया कि उनके बेटे का नाम कार्तिक पटेल है, जिसकी उम्र 19 साल है। गांव के भिखम साहू के घर धान चोरी हुआ था। चोर का साथी कहकर करीब 15 लोग कार्तिक को घर से खींचकर ले गए। उनमें 3 महिलाएं भी शामिल थी।

माता-पिता के सामने पीटते रहे
पिता ने बताया कि, लोग बेटे को गली में पीटने लगे, हाथ में जो आया उसी से युवक को पीटा गया। तुलसीराम पटेल ने अपने बेटे को छुड़वाने की कोशिश की। कोटवार ने भी छुड़वाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण कोटवार को भी हड़काने लगे।
इसके बाद कोटवार के सामने ही युवक को पीटा गया। ग्रामीण रात डेढ़ बजे से करीब सुबह 7:30 बजे तक उसे पीटते रहे। इसके बाद जैसे-तैसे भीड़ से युवक को छुड़ाया। उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया।

सुबह तक नहीं पहुंची पुलिस
पिता तुलसीराम पटेल ने बताया कि डेढ़ बजे रात में कुरूद थाना को सूचित किया गया, लेकिन पुलिस सुबह तक नहीं पहुंची। वहीं डीएसपी रागिनी तिवारी ने कहा कि 19 वर्ष के लड़के की मौत की सूचना मिली है, जिला अस्पताल में परिजनों से पूछताछ की जा रही है, जो भी लोग दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।