
The lover poisoned the girl friend and her child,then drank himself
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो) । बालाघाट के गढ़ी बाजार में प्रेमी सुकेश ने विवाहिता प्रेमिका प्रीति और उसके बच्चे दक्ष को जहर देकर खुद भी जहर पी लिया। तीनों की मौत हो गई। घटना शुक्रवार 18 जुलाई की है। सुकेश ने प्रीति को जहर इसलिए दे दिया कि उसे संदेह था कि प्रीति अपने पति के पास सदा के लिए चली जाएगी। सुकेश नहीं चाहता था कि ऐसा हो।इसलिए अपनी प्रेमिका को जहर दिया और खुद भी खा लिया।
ये सुकेश का घर है। वह एक साल से घर नहीं गया था।
प्रीति अपने पति को चुना
सुकेश और प्रीति की प्रेम कहानी 2021 में शुरू हुई थी। दोनों केरल भी गए थे। बहुत दिनों तक वहां रहे। यह बात गांव वालों को पता थी। प्रीति का पति सोनशाह भी जानता था कि प्रीति केरल में सुकेश के साथ है। वापस आने के बाद प्रीति ने पंचायत में अपने पति सोनशाह के साथ रहने की इच्छा जताई थी। उसने पंचायत को 60 हजार और पति को 4 लाख रुपए देने की बात कही थी। इसका सरकारी दस्तावेज भी बना था।
मौत का रास्ता चुना
सुकेश नहीं चाहता था कि प्रीति उसे छोड़कर अपने पति के पास जाए। लेकिन उसे लगा कि प्रीति उसके साथ नहीं रहेगी अपने पति के साथ रहना चाहती है। उसे ऐसा लगने पर उसने तय किया कि प्रीति यदि मेरी नहीं हो सकती तो किसी की नहीं हो सकती। और उसने गढ़ी बाजार में प्रीति धुर्वे को जहर दे दिया। उसे जरा भी दया नहीं आई उसके मासूम बेटे को भी जहर दे दिया। और खुद भी जहर खा लिया। प्रीति ने मरते वक्त सरपंच को बताया कि सुकेश ने उसे जहर दे दिया है।
गढ़ी का बाजार। यहां तीनों बेहोश हालत में मिले थे।
मृतक एक साल से घर नहीं गया था
घटना के दूसरे दिन सुकेश के गांव कदला और प्रिती के गांव समनापुर में मातम छाया रहा। सुकेश की मां और उसकी पत्नी ने बताया कि वह एक साल से घर नहीं आया था। उन्हें मौत की खबर पंचायत सरपंच रोशनी मेरावी से मिली। मरने से पहले प्रिती ने सरपंच को सुकेश द्वारा जहर देने की बात बताई थी।