
रीवा। सेमरिया विधान सभा के विधायक अभय मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में सरकार और शराब माफिया का गठजोड़ है। इनसे न्याय की उम्मीद करना बेमानी है। महिलाओं एवं बेटियों के अस्मिता की रक्षा के लिए तथा युवाओं को नशे की गिरफ्त में जाने से रोकने के लिए हम निर्णायक लड़ाई लड़ेगे। जनता जनार्दन के सहयोग से सत्ताधीशों को घुटने टेकने पड़ेगें।
नशे का कारोबार रीवा में
जिला कांग्रेस कमेटी रीवा द्वारा नशे एवं अपराध के विरूद्ध जारी आंदोलन के दौरान यह बात विधायक अभय मिश्रा ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार और शराब माफिया की जुगलबंदी चल रही है। यही वजह है कि केवल सभागीय मुख्यालय ही नहीं पूरा प्रदेश नशे में झूम रहा है। रीवा में नशा उद्योग में तब्दील हो गया है। स्थिति यह हो गयी है कि जिस देखो वही कोरेक्स का धंधा करने की की सोचने लगा है। उसे इससे यह मतलब नहीं है कि रीवा की नई पीढ़ी का भविष्य इससे क्या होगा। रियेल स्टेट के कारोबार की जगह नशे का कारोबार रीवा में नया आकार ले लिया है। पुलिस पैकारों से पैसा ले रही है और अफसर ठेकेदारों से। ऐसे में नशे के कारोबार पर नकेल लग जाएगी, इसकी उम्मीद जिला प्रशासन और सरकार से करना बेमानी है। रीवा की जनता यदि अपनी और आने वाली पीढ़ी के लिए सार्थक कदम नहीं उठाई तो एक दिन रीवा देश में नशे का मुख्यालय के नाम से जाना जाएगा।
लड़ाई विचार धारा से है
पूर्व राज्य सभा सदस्य राजमणि पटेल ने कहा कि हमारी लड़ाई विचार धारा से है वर्तमान शासन की विचार धारा धर्म सम्प्रदाय एवं जातियों में देश को बांटने वाली है। कांग्रेस पार्टी इंसानियत की विचारधारा को लड़ रही है जो लोग इंसानियत के साथ है वो कांग्रेस के साथ आए और इस लड़ाई को ताकत दें। जिससे हम अपने धरने के उद्देश्य को हासिल कर सकेंगे।
भूमाफिया के कार्यों का निरीक्षण
नव नियुक्त प्रदेश महासचिव गुरूमीत सिंह मंगू ने राजेन्द्र शुक्ला पर निशाना साधते हुए कहा कि शुक्ला जी प्रदेश शासन में स्वास्थ्य मंत्री के पद पर है, लेकिन उन्होंने आज तक किसी भी ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्र की खोज खबर नहीं ली। वे निरीक्षण करते भी है तो केवल भू माफियों को दिये हुए निर्माण कार्यों की।
लड़ाई जारी रहेगी
धरने की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष इंजी राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष से नहीं है। जिले की बिगड़ी हुई व्यवस्था से है। और हमारी यह लड़ाई इस बिगड़ी हुई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए अंतिम दम तक चलेगी। उपपुलिस महानिरीक्षक के बुलावे पर कांग्रेस के प्रतिनिधि मण्डल से हुई चर्चा की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि हमारे प्रतिनिधि मण्डल ने उन्हें 08 सूत्रीय महत्वपूर्ण सुझाव दिये। जिसमें प्रमुख रूप से सर्वदलीय निगरानी समिति का गठन किया जाए, जिसमें शासकीय एवं अशासकीय जन भी शामिल हों। तथा अन्य महत्वपूर्ण दिये गये सुझावों को प्रशासन द्वारा स्वीकार नहीं किया गया। इस कारण अब यह लड़ाई जारी रहेगी।
बदले में जमीन बिल्डर को दी
राजेन्द्र शर्मा ने आरोप लगाया कि रीवा शहर में अभी हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल जी के नाम पर निर्मित पार्क के बदले में सिरमौर चैराहे से बोदाबाग को जाने वाली रोड पर में 1 लाख वर्गफिट रीवा वासियों की बेशकीमती जमीन निजी बिल्डर को दे दी गई है।
धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष लखनलाल खण्डेलवालए पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी, शीला त्यागी, विद्यावती पटेल, नीलम मिश्रा, विधानसभा प्रत्याशी बबिता साकेत, रमाशंकर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश सिंह, कुंवर सिंह, गोविन्द दास तिवारी, संगठन मंत्री रवि तिवारी, सज्जन पटेल, शहीद मिस्त्री आदि लोग थे। कार्यक्रम का संचालन मुस्तहाक खान एवं जीतेन्द्र सिंह मझियार ने किया।