
The killar cut the mother vein strangulated her daughter to death
रायपुर। हत्यारे नें मां की नस धारदार हत्यार से काटा और 14 साल की बेटी की गला दाबकर जान ले ली। हत्या की वजह अज्ञात है। लेकिन दोनों की लाशें अलग अलग इलाके में मिली। हत्या की जांच पुलिस तीन एंगल से कर रही है। आखिर हत्या की वजह क्या हो सकती है। फारेंसिक टीम मिले सबूत और पोस्टमाॅटर्म की रिपोर्ट के आधार पर एंटी क्राइम यूनिट हत्यारे की तलाश कर रही है।रायपुर में मां-बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घर के अंदर जमीन और दीवार पर खून के छींटे मिले हैं।
लड़की की लाश नाले में पड़ी मिली
वारदात 31 दिसंबर की रात को हुई है। महिला की हत्या धरसींवा थाना क्षेत्र और बेटी की हत्या खमतराई थाने इलाके में हुई है। दोनों केस अलग-अलग थाने में दर्ज हैं। हालांकि पुलिस अफसरों का कहना है कि एंटी क्राइम यूनिट की टीम धरसींवा पुलिस के साथ मिलकर जांच करेगी। दरअसल, रायपुर-बिलासपुर हाइवे से लगी एक बस्ती में बच्ची और उसकी मां हमीदा बेगम रहती थी। महिला के पति की कुछ साल पहले ही मौत हो चुकी है। 1 जनवरी को नाबालिग लड़की की लाश खमतराई इलाके के एक नाले में पड़ी मिली थी। वहीं दूसरे दिन 2 जनवरी को उसकी मां हमीदा बेगम की लाश करीब 2 किलोमीटर दूर धरसींवा पुलिस स्टेशन एरिया में घर से बरामद की गई है। महिला के पति की कुछ साल पहले ही मौत हो चुकी है। दोनों मां-बेटी रायपुर-बिलासपुर हाईवे से लगी एक बस्ती में रहते थे।
बेटी की लाश वॉट्सऐप
बताया जा रहा है कि महिला का रिश्तेदार उसकी नाबालिग बेटी की लाश वॉट्सऐप पर देखी। वह उसकी मां हमीदा को बताने के लिए घर पहुंचा। घर के भीतर अंधेरा था और से तेज बदबू आ रही थी। उसने घबराकर आसपास के 2-3 लोगों को बुलाया। सभी लोग अंदर घुसे तो हमीदा की लाश बिस्तर के पास जमीन पर पड़ी हुई थी।
दो हत्या तीन एंगल
पहला एंगल- हत्यारा किसी बुरी नीयत से घर में घुसा था। उसे पता था कि घर में मां-बेटी अकेली रहती हैं। उसने महिला और उसकी बेटी के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। मना करने पर उसने झगड़ा कर उनकी हत्या कर दी और फरार हो गया।
दूसरा एंगल- हमीदा के 4 भाई बहन हैं। धनेली हमीदा का मायका है। उसे बंटवारे में नेशनल हाइवे किनारे सड़क पर एक मकान मिला है। जिसमें वह अपनी बेटी के साथ रह रही थी। उस मकान के आसपास की जमीन है, उसके भाइयों की है, जिसे उन्होंने बेच दिया है। ऐसे में आशंका है कि प्रॉपर्टी हड़पने के लिए हत्या की गई होगी।
तीसरा एंगल- मोहल्ले वालों के मुताबिक कई बार घर में अलग-अलग तरह के व्यक्तियों का भी आना होता था। इनमें कई ट्रक ड्राइवर भी शामिल थे। हमीदा पास के ही ढाबे में बर्तन धोने का काम करती थी। ढाबे में अक्सर आने जाने वाले लोग उससे मिला करते थे। पुलिस को आशंका है कि यह हत्या किसी अवैध संबंध से भी जुड़ा हो सकता है।