
The goods train will reach balaghat with urea rake on 20
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। कृषि विभाग द्वारा जिले में उर्वरक की आपूर्ति के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे है। जिले की सभी सहकारी समितियों में उर्वरक पहुंचाया जा रहा है। 20 जुलाई को मालगाड़ी की एक रेक युरियॉ उर्वरक के साथ बालाघाट पहुंचने वाली है।बालाघाट जिले को 1800 मीट्रिक टन युरियॉ प्राप्त होगा
1800 मीट्रिक टन युरियॉ प्राप्त
उपसंचालक कृषि फूलसिंह मालवीय ने बताया कि नेशनल फर्टिलाईजर कम्पनी का 2698 मीट्रिक टन युरियॉ लेकर मालगाड़ी विजयपुर संयंत्र से 18 जुलाई को बालाघाट के लिए रवाना हो गई है। यह मालगाड़ी 20 जुलाई को बालाघाट पहुंचेगी। इसमें से बालाघाट जिले को 1800 मीट्रिक टन युरियॉ प्राप्त होगा। इसी प्रकार केपीएल कम्पनी का 1386 मीट्रिक टन (एनपीके) 20:20:00:13 उर्वरक लेकर मालगाड़ी 23-24 जुलाई को बालाघाट पहुंचने वाली है। ईफ्को कम्पनी का डीएपी एवं युरियॉ लेकर दो मालगाड़ी अगले एक सप्ताह के भीतर बालाघाट पहुंचने वाली है। उपसंचालक श्री मालवीय ने बताया कि जिले की सभी सहकारी समितियों में किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध हो जाएगा। मालगाड़ी के रेक बालाघाट पहुंचने पर उर्वरक शीघ्रता से सहकारी समितियों में पहुंचाया जाएगा।