
The foundation of spirtual bliss is moral valu

* विद्यालयीय शिक्षकों के लिए आनंद सभा आवासीय प्रशिक्षण
रीवा। राज्य आनंद संस्थान मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से रीवा एवं शहडोल संभाग के विभिन्न संदीपनी विद्यालयों से आये शिक्षकों का 6 दिवसीय प्रशिक्षण उत्कृष्ठ विद्यालय मार्तंड स्कूल क्रमांक 1 में शुरू हुआ।। उद्घाटन सत्र में राज्य के रिसोर्स पर्सन उदय जाटव, दिल्ली से रिसोर्स पर्सन आभा मिश्रा, राज्य आनंद संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कमलेश प्रसाद तिवारी, संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा के.पी.तिवारी, मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान के जिला संपर्क व्यक्ति डॉ मुकेश येंगल, जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा प्रसाद गुप्ता, उत्कृष्ठ विद्यालय के प्राचार्य जे पी जायसवाल, प्राचार्य देवराज सिंह, वरिष्ठ व्याख्याता शिवेश श्रीवास्तव सहित रीवा एवं शहडोल संभाग के महिला एवं पुरुष शिक्षक् शामिल हैं।

उद्देश्य दूसरों को सिखाने का नहीं
सार्वभौमिक मूल्यों पर आधारित 6 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश के रीवा व शहडोल संभाग के विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों को संबोधित करते हुए संयुक्त संचालक शिक्षा ने आनंद विभाग के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण से प्रदेश के शिक्षकों के साथ ही लाखों विद्यार्थी लाभांवित होंगे। आनंद संस्थान भोपाल के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कमलेश तिवारी ने आनंद संस्थान के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।
प्रशिक्षण शुरू होने से पूर्व रीवा की तैयारी बैठक में राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग के निदेशक सत्य प्रकाश आर्य ने संस्थान की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराते हुए कहा था कि शिक्षक प्रशिक्षणार्थी नैतिक मूल्यों को केवल सीख कर दूसरों को सिखाने का भाव बिल्कुल ना रखें, पहले स्वयं की दैनिक दिनचर्या इन मूल्यों पर जीकर देखें। हमारा उद्देश्य दूसरों को सिखाने का नहीं पहले खुद के जीवन में उतारना है।
प्रत्येक बैच में 100 शिक्षक नामांकित
पांच बैच में होने वाले प्रशिक्षण सत्रों में प्रत्येक बैच में 100 शिक्षकों को नामांकित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में भोपाल से आनंद विभाग के डॉ कमलेश तिवारी, प्रशिक्षित वालेंटियर आशा अहिरवार, शमा बानों, रीवा के जिला संपर्क व्यक्ति डॉ मुकेश येंगल, एस के स्कूल के प्राचार्य डॉ मिथिलेश सिंह गहरवार, आनंद सहयोगी शाहिद परवेज़, शिवानंद सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे।