
The flag was hoisted in balaghat with pride and resolve
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट (ब्यूरो)। स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ बालाघाट जिले में गर्व,सम्मान और संकल्प के साथ ध्वज फहराया गया। जिला मुख्यालय बालाघाट में मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, जिला पुलिस बल, एसएफ-36वीं बटालियन के जवानों, एनसीसी के कैडेट्स एवं स्काउट गाइड द्वारा शानदार मार्चपास्ट किया गया और तिरंगे झंडे को सलामी दी गई। इस अवसर पर शांति के प्रतीक गुब्बारे छोड़े गये और हर्ष फायर किये गये।
सभी अधिकारियों में उत्साह
पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे, मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग की सदस्य श्रीमती मौसम हरिनखेड़े, पूर्व मंत्री रामकिशोर कावरे, गौरीशंकर बिसेन, नगर पालिका बालाघाट की अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत ठाकुर, उपाध्यक्ष योगेश बिसेन, नगर पालिका के पार्षद, बालाघाट जोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय कुमार, उप महानिरीक्षक मुकेश श्रीवास्तव, कलेक्टर मृणाल मीना, पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक सराफ, अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे, सहायक कलेक्टर आकाश अग्रवाल, अन्य विभागो के अधिकारी, गणमान्य नागरिक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन, लोकतंत्र सेनानी, शासकीय अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्रायें उपस्थित थी।
CM के संबोधन का सीधा प्रसारण
मुख्य समरोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने सबसे पहले तिरंगा झंडा फहराया और उसके बाद परेड का निरीक्षण किया। परेड कमांडर श्री कमलेश परस्ते के नेतृत्व में सीआरपीएफ, 36 वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल, एनसीसी, स्काउट गाईड, राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों एवं शौर्यादल के सदस्यों ने शानदार मार्चपास्ट कर तिरंगे झंडे को सलामी दी और हर्ष फायर किये गए। इसके पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भोपाल में दिये गए संबोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इसके लिए ग्राउंड में अलग-अलग स्थानों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगायी गई थी।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सम्बोधन के पश्चात प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों में बालाघाट जिले की उपलब्धियों तथा स्वतंत्रता दिवस के बधाई संदेश का वाचन किया। इसके पश्चात लोकतंत्र सेनानियों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एमएलबी, सांदीपनी स्कूल एवं उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के छात्र छात्राओं द्वारा देश भक्ति और देशप्रेम पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित
मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं पत्रकारिता के माध्यम से जन सेवा करने वाले पत्रकारों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में परेड में शानदार मार्च पास्ट के लिए सीनियर वर्ग में 36वीं बटॉलियन को प्रथम, जिला पुलिस बल के जवानों को द्वितीय एवं 123 वी बटालियन सीआरपीएफ के जवानों को तृतीय पुरूस्कार दिया गया। जूनियर वर्ग में एमएलबी की छात्राओं को प्रथम, उत्कृष्ट विद्यालय के एनसीसी छात्रों को द्वितीय एवं सांदीपनी स्कूल बालाघाट के एनसीसी छात्रो को तृतीय पुरुष्कार दिया गया। 15 अगस्त को शासकीय भवनों पर उत्कृष्ट रोशनी करने के लिए आईजी आफिस को प्रथम तथा एसडीएम कार्यालय बालाघाट को द्वितीय, जिला पंचायत कार्यालय को तृतीय तथा कलेक्ट्रेट कार्यालय को चतुर्थ पुरुष्कार दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यालय को प्रथम, सांदीपनी विद्यालय बालाघाट के छात्र छात्राओं को द्वितीय एवं एमएलबी बालाघाट की छात्राओ को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।