
The demand for modern era is vocational education
बालाघाट । शहर के सीएम राइज़ शासकीय वीरांगना रानी दुर्गावती उमावि में संचालित आईटी तथा इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर के समस्त 249 विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण के लिए जिले के निजी पॉलिटेक्निक कॉलेज का भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को आईटीआई, पॉलिटेक्निक तथा इंजीनियरिंग विषय की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी से प्रशिक्षकों द्वारा अवगत कराया गया। विद्यार्थियों ने औद्योगिक भ्रमण का आनंद लेते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य के सपने बुनने की ओर बड़ते हुए कदमों को महसूस किया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य, समस्त शिक्षकों एवं महाविद्यालय के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
व्यावसायिक शिक्षा की मांग है
व्यावसायिक शिक्षा आधुनिक युग की मांग हैं। व्यावसायिक शिक्षा वह शिक्षा हैं जिसमें किसी खास विषय या क्षेत्र में आवश्यक कौशल से महारत हासिल की जाती हैं। व्यावसायिक शिक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए इसे राष्ट्रीय पाठ्यक्रम संरचना 2005 (एनसीएफ 2005) में सम्मिलित किया गया हैं । वर्तमान में उसी शिक्षा को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का स्थान दिया जाता हैं जो विद्यार्थियों को जीविकोपार्जन करने योग्य बनाए ।