
The creation was created on the day of hindu new year
कटंगी। मध्य प्रदेश शासन प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशन पर कटंगी नगर के श्रीराम मंदिर में 30 मार्च को हिंदू नव वर्ष मनाया गया। वहीं शासन द्वारा जो ब्रह्म ध्वज भेजा गया था। भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना के बाद कटंगी खैरलांजी क्षेत्र के विधायक गौरव पारधी ने जय श्रीराम के उदघोष के साथ ब्रह्म ध्वज लगाया ।
बस स्टैण्ड में प्याऊ का शुभारंभ
इस अवसर पर विधायक पारधी बोले आज से हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2082 की शुरूआत हो रही है। यह दिन धार्मिक रूप से बहुत खास माना गया है क्योंकि इसी दिन भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की थी, नवरात्रि की भी शुरूआत हुई थी। विक्रम संवत की स्थापना राजा विक्रमादित्य ने की थी और यह हिंदू पंचांग का आधार है। हिंदू नववर्ष हिंदू भाइयों के लिए बहुत ही बड़ा एक त्यौहार है। वहीं विधायक ने सभी को हिंदू नव वर्ष की बधाई दी।हिंदू नव वर्ष के दिन कटंगी बस स्टैंड में विधायक गौरव पारधी द्वारा प्याऊ का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उनके साथ कटंगी पुलिस एसडीओपी विवेक कुमार शर्मा, एसडीएम, तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि नगर परिषद कटंगी के पार्षद गणमान्य नागरिक नगर परिषद के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।