
राष्ट्रमत न्यूज,मऊगंज(ब्यूरो)।मऊगंज जिले के हनुमना मुख्य मार्ग से अंदर बसे ग्राम खैरागढ़ के वार्ड 9 और 10 में भुइयनटोला है। यहं कुछ दबंगों ने सौ साल पुराने रास्ते को बंद कर दिया है।दबंगों ने रास्ते को ट्रैक्टर से जोतकर कटीले तार लगा दिए हैं। जिससे गांव वालों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। इसकी शिकायत जन सुनवाई में कर चुके हैं। एसपी और तहसीलदार केा आवेदन दिया जा चुका है। लेकिन सुनवाई नहीं हुई।आवागमन बधित होने से गांव वालों में गुस्सा है। ग्रामीणों के अनुसार यह रास्ता बैजनाथ प्रजापति के घर से दिलबहोर यादव के घर तक जाता है। इस मार्ग का उपयोग लंबे समय से गांव के लोग मवेशी और बच्चे करते रहे हैं।
रास्ता नहीं खुलने की धमकी
राजमणि यादव, सविका यादव, वंशमणि उर्फ गोरे यादव, दिनेश यादव, बृजेन्द्र यादव, बृजेश यादव, चन्द्रिका उर्फ अंकुल यादव और रामकुशल यादव ने ट्रैक्टर से इस रास्ते को जोतकर बाड़बंदी कर दी है।जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर छत्रपाल सिंह का है। उसने दावा किया है कि रास्ते में उसकी 22 डिसमिल जमीन है। उसने धमकी दी है कि वह इस रास्ते को किसी भी कीमत पर खुलने नहीं देगा।
अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई
ग्रामीणों का कहना है कि इस कारण गांव के अंदर आवागमन पूरी तरह से रुक गया है। इस मामले को लेकर पहले भी एसपी, तहसीलदार और जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया जा चुका है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिसकी शिकायत शुक्रवार की शाम 4 बजे ग्रामीण जनों ने की।शुक्रवार को ग्रामीणों ने अब एक बार फिर जनसुनवाई के माध्यम से एसपी को आवेदन दिया है। उन्होंने जल्द से जल्द रास्ता खुलवाने की मांग की है ताकि गांव में शांति व्यवस्था बनी रहे और लोगों को राहत मिल सके।