
The body of the three youth immmersed in the ven ganga river found
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। जिले के रामपायली थाना क्षेत्र के ग्राम बेनी से दर्दनाक हादसा सामने आया, मंगलवार की देर शाम वैनगंगा नदी में नहाने के दौरान तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। जिनका 13 अगस्त को शव बरामद किया गया। नदी में डूबे दो युवकों का शव बुधवार सुबह मिला तो वही तीसरे युवक का शव शाम करीब 4 बजे मिला।
तीनों शव पुलिस को सौंपा गया
जानकारी के अनुसार मंगलवार को तीनो युवक वैनगंगा नही के घाट पर नहाने गये हुए थे। लेकिन वे गहरे पानी में डुब गये और अचानक लापता हो गये। जिनकी काफी तलाश की गई, लेकिन वे नही मिले। जिनका बुधवार के दिन शव बरामद किया गया। यहां मोहित बुर्डे का शव घटनास्थल से करीब तीन किलोमीटर दूर डोंगरली घाट पर मिला। वहीं, दूसरे अखिल का शव घटनास्थल से तकरीबन 5 किलोमीटर दूर डांगरोली के आगे मिला। अखिल बुर्डे और मोहित बुर्डे दोनों मौसेरे भाई थे, जबकि महाराष्ट्र के भंडारा अंतर्गत गणेशपुर निवासी राकेश की तलाश जारी रही। जिसका बुधवार की शाम शव बरामद हुआ। एसडीईआरएफ की टीम ने शवों को निकालकर रामपायली पुलिस को सौंपा और शवो का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। जहां अपनों की लाश देखकर परिजन बिलख बिलख को रो पड़े।