
The body of the elderly who went to graze the buffalo found in the canal
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। बालाघाट के भरवेली थाना क्षेत्र के गोंडीटोला नहर में मंगलवार सुबह एक बुजुर्ग का शव मिला। शव की पहचान बघोली गांव के 65 वर्षीय नरसिंह कावरे के रूप में हुई। नरसिंह रविवार दोपहर से लापता थे। नरसिंह विगत 24 अगस्त को मवेशी चराने निकला थे, लेकिन घर वापस नही लौटा। ग्रामीण धनीराम पंचेश्वर के अनुसार, नरसिंह 24 अगस्त को भैंस चराने निकले थे। उसके बाद से उनका कोई पता नहीं था। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने नहर में तैरता शव देखा और पुलिस को सूचना दी।
नहर में गिरने से मृत्यु
भरवेली थाना प्रभारी संजय ऋषिश्वर ने बताया कि मारबत पर्व के दौरान शराब के सेवन के कारण नरसिंह भैंसों के साथ नहर की ओर चले गए होंगे। नशे में असंतुलित होकर नहर में गिरने से उनकी मृत्यु हुई होगी।पुलिस ने शव को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। मृत्यु के वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान से चलेगा।