
The addiction to playing online games made the theory a thief
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। बालाघाट के वारासिवनी के ग्राम कायदी निवासी 19 वर्षीय सिद्धांत दमाहे ने अपने ही घर से जेवरात और नगदी चोरी कर करीब 8 लाख रुपये ऑनलाइन गेम में दांव पर लगा दिए। पैसे हारने के बाद अपने परिवार के ही चार घरों से जेवरात चोरी कर लिए।इस सनसनीखेज घटना ने पूरे परिवार को हतप्रभ कर दिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है और मामले की आगे जांच जारी है।
जेवर और नगदी नहीं मिली
ग्राम कायदी निवासी प्रार्थी गजेन्द्र दमाहे ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि उनका भतीजा सिद्धांत दमाहे ने 7 अगस्त कोउनके घर से जेवरात और नकदी चोरी कर ले गया है। दरअसल, आरोपी का परिवार सत्संग सुनने व्यास गया था। 25 अगस्त को जब परिवार वापस लौटा, तो घर की अलमारी में जेवर और नगदी नहीं मिली।जांच में पता चला कि सिद्धांत ने चोरी किए गए जेवरों को गिरवी रखवा दिया और नगदी को ऑनलाइन गेम में दांव पर लगाकर सब कुछ गँवा दिया।
कमरे से मिली जेवरात की रसीदें
पूछताछ में सिद्धांत ने बताया कि वह ऑनलाइन गेम खेलता था। गेम में पैसे हारने पर उसने चार घरों से जेवरात और नगदी चुराई। इन जेवरात को वारासिवनी और बालाघाट में गिरवी रखकर पैसे अपने ऑनलाइन गेमिंग अकाउंट में डाले।पुलिस ने आरोपी के कमरे से गिरवी रखने की रसीद भी बरामद की है जो इस घटना की पुष्टि करती है।
बड़े पापा ने दर्ज कराई शिकायत
वारासिवनी उपनिरीक्षक सुरेन्द्र उइके ने बताया कि आरोपी के बड़े पिता गजेन्द्र दमाहे की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। चोरी की कुल कीमत लगभग 8 लाख रुपए है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया और पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है।