
files spue lakhs of rupees
जयपुर। राजस्थान के एंटी करेप्शन ब्यूरो को जानकारी मिली कि जयपुर में भरतपुर के महिला पुलिस थाने में सब इंस्पेक्टर भंवर सिंह और उनका रीडर जय सिंह रिश्वत लिए हैं। एंटी करेप्शन ब्यूरो सक्रिय हुआ। अचानक निरीक्षण थाने का किया। थाने में रखी अलग अलग फाइलों को देखा गया। आलमारी में रखी एक फाइल से 15 लिफाफे बरामद हुए। उस लिफाफे में संदिग्ध 4.54 लाख रुपए मिले। जहां से कैश बरामद हुआ वहां के थाना अधिकारी के आफिशियल आवास की भी तलाशी ली गई तो वहां से भी एक लाख से ज्यादा का कैश बरामद हुआ।
सरकारी आवास से भी नकदी मिला
रिश्वत लेने की जानकारी पुलिस डायरेक्टर जनरल रवि प्रकाश मेहरदा को मिली थी। पुलिस स्टेशन इंचार्ज के सरकारी आवास से एक लाख से ज्यादा का कैश बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि अब आगे की जांच की जा रही है।थाने में इतनी रकम किसने दिया। किस वजह से रिश्वत ली गयी।
एसीबी आगे देखेगा
थाने से नकदी बरामद होने के बाद पुलिस कान्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है। फाइलों के अंदर रखे लिफाफे और उनके अंदर से निकले पैसों को लेकर अब एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम आगे की कार्रवाई करेगी। राजस्थान में आज 13 नवंबर बुधवारद्ध को सात सीटों पर उपचुनाव हो रहा है जिसके लिए वोटिंग भी शुरू हो गई है। सात सीटों के लिए 69 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने के लिए मैदान में उतरे हैं।राज्य में चुनावी माहौल के बीच एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने ये कार्रवाई कर सबको आश्चर्य में डाल दिया है।