
Thackeray grocery stores sealed on selling expired goods
बालाघाट कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ. परेश उपलप के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग खाद्य प्रतिष्ठानों की जाँच कर कार्यवाही सुनिश्चित की गई। गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा बालाघाट नगर के बुढ़ी स्थित साई किराना एवं ठाकरे किराना स्टोर पर कार्रवाई करते हुए चाय पत्ती, केचप, एडिबल ऑयल, तुवर दाल एवं मूंगफली के नमूने जांच के लिये लेकर परीक्षण के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गए। निरीक्षण के दौरान अमले द्वारा एक्सपायर डेट के खाद्य सामग्री का नष्टीकरण कराया गया। साथ ही लाइसेंस एक्सपायर पाए जाने पर ठाकरे किराना स्टोर्स को मौके पर ही सील बंद किया गया। ज्ञात हो कि मिलावट पर अंकुश लगाने एवं गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थों की उपलब्धता बनाए रखने के लिए खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जिले में विभिन्न अनुभागो मे भी कार्यवाही की जा रही है।