
A full meal will be available for rs9 in maha kumbh
प्रयागराज (ब्यूरो)। कुछ आतंकी संगठनों ने महाकुंभ में उपद्रव करने की धमकी दिये हैं। आतंकी पुन्नू की धमकी के बाद से साधु संतों में भारी आक्रोश है।वहीं खालिस्तानी और पाकिस्तानी आतंकी प्राॅक्सी के नाम से महाकुंभ को टारगेट कर सकते हैं,ऐसी रिपोर्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने यूपी के होमगार्ड को गोपनीय रिपोर्ट भेजी है। यह माना जा रहा है कि आतंकी अघोरी,साधु संत और गेरूआ वस्त्र पहनकर पुजारी के भेष में महाकुंभ पहंुच सकते हैं। इसलिए पुलिस वाले अघोरी और साधु संतों पर नजर रखने स्वयं साधु के वेश होंगे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। मेले की सुरक्षा में 60 हजार जवान तैनात रहेंगे। तीन हजार महिला पुलिस कर्मी रहेंगी। 20 कंपनी पीएसी और 45 कंपनियां पैरामिलिट्री की तैनात की गयी हैं। इसके अलावा 7000 फायर सर्विस के जवान होंगे।तीन लेयर में सिक्योरिटी रहेगी।
जल मार्ग में ट्रैफिक सिस्टम
जल मार्ग से होने वाले हमले को रोकने के लिए 12 किलोमीटर के इलाके में रिवर ट्रैफिक सिस्टम भी बनाया गया है। इस रिवर ट्रैफिक सिस्टम के तहत ही करीब 4000 नाव चलेंगी। 50 स्नान घाटों पर जल पुलिस निगरानी रखेगी।स्नान के दौरान श्रद्धालु गहरे पानी में न चले जाएंए इसके लिए ब्लाक्स और जालियां लगाई गई हैं। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए इंडियन नेवी के 25 गोताखारों के साथ पीएसी,एनडीआर एफ और एसडीआरएफ की टीम भी लगाई गई है। सुरक्षा अभियान के लिए च्।ब् की दस कंपनी के करीब 800 जवानए ैक्त्थ् के 150 सदस्यए छक्त्थ् की 12 टीमें और जल पुलिस के 35 जवान तैनात रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गोताखोरोंए नाविकोंए गाइड्स और दुकानदारों के लिए स्पेशल ट्रैक सूट्स दिए गए हैं।
संतों में जबरदस्त आक्रोश
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के बाद महाकुंभ में आए संतों में जबरदस्त आक्रोश है। महाकुंभ मेले के सेक्टर-16 में अयोध्या छावनी के जगतगुरु परमहंस दास जी महाराज के नेतृत्व में संतों ने आतंकी पन्नू का पोस्टर जलाया। उसके खिलाफ नारेबाजी की। स्वामी परमहंस दास ने कहा- अगर आतंकी पन्नू महाकुंभ में दिखा, तो उसको जमीन में दबा देंगे। 24 दिसंबर को खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने महाकुंभ में हमले की धमकी दी थी।
बम ब्लास्ट करने की धमकी
बुधवार को प्रयागराज के महाकुंभ में बम ब्लास्ट करने की धमकी मिली है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नसर पठान नाम की ID से धमकी दी गई है। इसमें लिखा है- ऑल ऑफ यू, तुम सब अपराधी हो। महाकुंभ में बम ब्लास्ट करेंगे। 1000 हिंदुओं को मारेंगे।31 दिसंबर को विपिन गौर नाम के युवक ने पोस्ट को डायल-112 यूपी पुलिस को टैग करते हुए री-ट्वीट किया। स्क्रीन शॉट भी शेयर किया। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई। प्रयागराज पुलिस कमिश्नर और सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी भेजी गई। पुलिस अब पोस्ट करने वाले शख्स को तलाश रही है।
परमहंस दासजी महाराज की मौजूदगी में पन्नू का पोस्टर जलाया गया।
नसर पठान ने धमकी दी
नसर पठान नाम युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से 31 दिसंबर को धमकी दी है कि महाकुंभ में बम ब्लास्ट कर 1000 हिंदुओं को मौत के घाट उतारा जाएगा। प्रयागराज कोतवाली में इस मामले को लेकर एक केस भी रजिस्टर्ड करवाया गया है।युवक ने सोशल मीडिया पेज पर खुद को भवानीपुर, पूर्णिया (बिहार) का रहने वाला बताया है। साइबर थाना पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुटी है। इस इंस्टाग्राम अकाउंट यूजर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
हर गतिविधियों पर नजर
पिछले हफ्ते भेजी इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि खालिस्तानी और पाकिस्तानी आतंकी, प्रॉक्सी नाम से महाकुंभ को टारगेट कर सकते हैं। उन्होंने अपने स्लीपर सेल को एक्टिव करने का काम भी शुरू कर दिया है। स्टेट LIU की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आतंकी साधु, पुजारी, अघोरी और गेरुआ वस्त्र धारण कर मेले में प्रवेश कर सकते हैं। ऐसे ही कुछ इनपुट IB की रिपोर्ट में भी दिए गए हैं।यही वजह है कि महाकुंभ में सीक्रेट पुलिसकर्मियों को साधुओं के वेश में तैनात किया जा रहा है, ताकि वे मेले क्षेत्र में हर गतिविधियों पर नजर रख सकें। ये कुंभ मेले में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर, अखाड़ा के पंडालों में और संगम तट पर तैनात रहेंगे।
ATS से लेकर NIA तक एक्टिव
इस रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए स्टेट होम डिपार्टमेंट ने अपने सभी विंग को एक्टिव कर दिया है। कुंभ मेले में ATS, IB, STF, LIU, बम डिस्पोजल स्क्वॉड और NIA की टीमें काम कर रही हैं।इस अलर्ट के बाद मेला क्षेत्र में प्रवेश करने वाले लोगों की जांच शुरू हो गई है। हर एंट्री पॉइंट पर रजिस्टर लेकर पुलिसकर्मी खड़े हैं। गाड़ी से मेले में आने वालों के नाम, पता व मोबाइल दर्ज किए जा रहे हैं। आधार कार्ड से उनका मिलान करवाया जा रहा है।
गाड़ियों की गहन जांच
जिन गाड़ियों पर संदेह हो रहा है, उनकी गहन जांच करवाई जा रही है। संदिग्ध गाड़ियों और लोगों की तस्वीरें खींचकर उनका मिलान पुलिस के पास मौजूद डेटाबेस से किया जा रहा है।इसके अलावा AI आधारित CCTV कैमरों, ड्रोन और एंटी ड्रोन सिस्टम से मेले की सुरक्षा को पुख्ता किया गया है। इस रिपोर्ट के बाद पुलिस डिपार्टमेंट और साइबर सेल ने 6 हजार से ज्यादा सोशल मीडिया प्रोफाइल सर्च किए हैं। कई संदिग्धों को सर्विलांस और कॉल इंटरसेप्ट के जरिए 24 घंटे मॉनिटर किया जा रहा है।
न्यूक्लियर हमले से निपटने की तैयारी
सेंट्रल जांच एजेंसी से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ में आतंकी ज्यादा नुकसान पहुंचाने के लिए केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर वेपन का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे हमलों के बाद किस तरह से रेस्क्यू वर्क किया जाएगा। इसके लिए 25 एक्सपर्ट्स की एक टीम बनाई गई है। इसका जिम्मा NIA के माध्यम से खुद सेंट्रल गृह विभाग ने लिया है।नरौरा परमाणु केंद्र से ट्रेनिंग ले कर आए डॉ. जीतेंद्र शुक्ला ने बताया कि गृह मंत्रालय ने ऐहतियाती तौर पर केमिकल अटैक हो जाने की स्थिति में घायलों का उपचार कैसे होगा, इसके लिए भी एक विशेषज्ञ टीम का गठन किया है।
केमिकल अटैक जैसी आपात स्थिति
गृह मंत्रालय की इस केमिकल अटैक ट्रीटमेंट टीम की अध्यक्ष वत्सला मिश्रा हैं। उन्होंने बताया कि नरोरा परमाणु केंद्र में हुई ट्रेनिंग के दौरान अपने-अपने क्षेत्र के विशेषज्ञों को सिखाया गया कि किस प्रकार रेडियो एक्टिविस्ट तत्वों से प्रभावित व्यक्ति को रेडियो एक्टिविस्ट मुक्त करना है, ताकि ट्रीटमेंट करने वाला या बाकी कोई तीसरा इससे इफेक्टिव ना होने पाए।रेडियो एक्टिव पदार्थों से प्रभावित व्यक्ति को रेडियो एक्टिव मुक्त करने के लिए आवश्यक मशीनों और ट्रीटमेंट सेंटर को जल्द बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। केमिकल अटैक जैसी आपात स्थिति के लिए स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में तीन बड़े वार्ड को सभी जरूरी मेडिकल मशीनों और बेड आदि सुविधाओं से लैस किया गया है।