
Team india won the champions trophy after 12 years
दुबई। टीम इंडिया ने 12 साल बाद न्यूजीलैंड का तोड़ा घमंड। इसके साथ ही टीम इंडिया तीन चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट जीतने वाली दुनिया की पहली टीम भी बन गई । रोहित शर्मा एंड कंपनी ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड का घमंड तोड़ा और 4 विकेट से धूल चटाकर ट्रॉफी उठाई। रोमांच से भरपूर रहे इस फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन का स्कोर बनाया । टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी पारी, श्रेयस अय्यर-केएल राहुल की बैटिंग के दम पर एक ओवर रहते 254 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंडिया ने 252 का टारगेट 49 ओवर में चेज कर लिया।9 महीने में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह दूसरा ICC खिताब है। उन्होंने पिछले साल 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप भी जिताया था।रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली और 76 रन बनाए।रन चेज में श्रेयस (48 रन), केएल राहुल (नाबाद 34 रन), अक्षर पटेल (29 रन) का अहम रोल रहा।
दो ओवर में लगातार 2 विकेट
गेंदबाजी में सबसे बड़ा रोल रहा कुलदीप यादव का, जिन्होंने दो ओवर में लगातार 2 विकेट लेकर गेम इंडिया के पाले में ला दिया। उन्होंने रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन को पवेलियन भेजा। न्यूजीलैंड से सबसे ज्यादा स्कोर डेरिल मिचेल (63 रन) का रहा।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड : मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, काइल जैमीसन और विलियम ओरूर्क।
कप्तान रोहित शर्मा बोले- हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेला। चैंपियन बनने का अहसास सुखद है। अटैकिंग क्रिकेट खेलने पर मुझे टीम से बहुत सपोर्ट मिला। मैंने अपने करियर में डिफरेंट तरीके से क्रिकेट खेला, लेकिन अब अटैकिंग क्रिकेट खेलकर भी खुश हूं। टीम की बैटिंग में गहराई है, यही चीज मुझे अटैकिंग बैटिंग का कॉन्फिडेंस भी देती है।