
Teacher honored in bansal group
बालाघाट। जिले में बंसल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के माध्यम से बसंत पंचमी के उत्सव पर सृजन शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के लगभग 250 शिक्षक शिक्षिकाओं ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षकों को बंसल ग्रुप की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।। जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विवेक पटेल विधायक वारासिवनी भी शामिल हुए, जिन्होने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। इस दौरान सीएम राइस स्कूल बालाघाट के प्रिंसिपल युवराज रहंगडाले, द बालाघाट पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल अनीता रंहांगडाले, वरिष्ठ समाजसेवी दिलीप पटेल, वेद प्रकाश पटेल शामिल रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बंसल ग्रुप के आयोजक प्रोफेसर , प्रोफेसर श्याम कुमार बरोदे, प्रोफेसर राजकुमार बघेले ,प्रोफेसर मोहित नायक एवं शिल्पा धुँवारे मैडम के माध्यम से किया गया।