
Teacher distributed school bags to student on retirement
राष्ट्रमत न्यूज भरवेली। बालाघाट जिले के शासकीय प्राथमिक शाला ईमलीटेकरा हीरापुर संकुल भरवेली की प्रभारी प्रधान पाठिका सुश्री मंजुला गुप्ता ने अपनी सेवानिवृत्ति अवसर स्कूल के सभी विद्यार्थियों को अपनी ओर से निःशुल्क स्कूल बैग वितरित किये। सेवानिवृत्ति के दिन विद्यालय में ऐसा दृश्य रहा जो सभी के लिये अविस्मरणीय बन गया। पूरे वातावरण में भावनाओं का संचार था। जहां एक ओर उनके सेवा समापन की भावुकता थी,वहीं दूसरी ओर उनके द्वारा विद्यार्थियों को दिये गये तोहफे ने सभी के मन को छू लिया।
विद्यालय मेरा दूसरा घर रहा
विद्यालय में आयोजित साधारण परन्तु स्नेहील समारोह में विद्यार्थियों, शिक्षकों, पालकों ग्रामवासियों एवं अन्य की उपस्थिति रही। बच्चों ने भी शिक्षिका को फूल माला भेंट कर बिदाई देते हुए उनका अभिवादन किया।इस अवसर पर शिक्षिका सुश्री गुप्ता ने कहा विद्यालय मेरा दूसरा घर रहा। इन बच्चों के साथ बिताया हर दिन मेरे जीवन का सबसे किमती हिस्सा है। मैं चाहती हॅूं कि ये बच्चे आगे बढें, शिक्षित हो, आत्मनिर्भर बने और एक बेहतर समाज की नींव रखे। मेरा छोटा सा प्रयास स्कूल बैग वितरण केवल एक सामग्री नहीं बल्कि इन बच्चों की पढाई के प्रति मेरी शुभकामनाओं का प्रतीक है। मेरी सेवायात्रा पूरी हुई लेकिन इन बच्चों के लिये मेरा आशीर्वाद हमेशा जारी रहेगा।
कार्यकाल को मिशन जैसा लिया
इसी अवसर पर उपस्थित शिक्षक शिक्षिका ने भी उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि सुश्री गुप्ता जैसी समर्पित शिक्षिका का विद्यालय से जाना हमारे लिये एक शून्य की तरह है। उनका अनुशासन समय पालन और बच्चों के प्रति स्नेह अद्वितीय रहा। उन्होंने यह पूरा कार्यकाल एक मिशन के रूप में लिया।कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने नई बैग पाकर खुशी जताई और कई बच्चों ने सुश्री गुप्ता शिक्षिका के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। अभिभावकों ने भी उनकी इस मानवीय पहल की सराहना की। सेवानिवृत्ती पर आयोजित विशेष कायक्रम शिक्षा एवं समाजसेवा का एक उदाहरण बन गया जो आनेवाले पीढी को याद रहेगा।