
Tax up to 12 lakhs kcc lons up to 5lakhs
नई दिल्ली (ब्यूरो) वित्तमंत्री सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया। बजट में नौकरीपेशा के लिए 12.75 लाख तक की आय टैक्स फ्री कर सरकार ने मध्यम वर्ग को साधा और दिल्ली में भी जहां 4 दिन बाद वोटिंग है।इस बजट में टैक्स,किसान,महिला एमएमआई और शिक्षा के क्षेत्र के लिए कई बड़ी घोंषणाएं की है। वहीं जीवन रक्षक तीन दर्जन दवाएं टैक्स फ्री की गयी हैं। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपए कर दिया गया है। किसानों को अल्पकालीन लोना की सुविधा दी जाएगी।
कर स्लैब में बदलाव किया
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज (1 फरवरी 2025) को मोदी 3.0 का Union Budget पेश कर दिया है। मोदी 3.0 सरकार का यह दूसरा पूर्ण बजट है। इससे पहले लोकसभा चुनाव 2024 के बाद 23 जुलाई 2024 को सरकार ने अपना पहला आम बजट पेश किया था। वित्त मंत्री सीतारमण का यह लगातार आठवां बजट है। इससे पहले मोरारजी देसाई ने लगातार 6 बजट पेश किए थे।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में एक तरफ मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देने की घोषणा की, वहीं दूसरी तरफ अगली पीढ़ी के सुधारों को खाका पेश किया है। उन्होंने नौकरीपेशा और मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय को पूरी तरह से आयकर से छूट देने की घोषणा की। साथ ही कर स्लैब में भी बदलाव किया गया है।
दो घरों की प्रापर्टी वालों को फायदा
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अब एक की बजाय दो घरों की प्रॉपर्टी वाले लोगों को बड़ा फायदा पहुंचाने का ऐलान किया है। इसके तहत अब दो प्रॉपर्टी वाले लोग भी टैक्स में छूट के लिए क्लेम कर सकेंगे। पहले 12 लाख रुपये तक की आय वालों को नई टैक्स व्यवस्था के तहत 80,000 रुपये का टैक्स देना पड़ता था लेकिन अब इसमें छूट मिलेगी। इसका मतलब यह है कि अगर आपकी टैक्सेबल इनकम 12.1 लाख रुपये है, तो आपको टैक्स के तौर पर 61500 रुपये देने होंगे।
सरकार ने बैंड एड से पट्टी की-राहुल
लोकसभा में नेता विपक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बजट 2025 को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बुलेट से हुए घाव के लिए सरकार ने बैंड एड से पट्टी की है। उन्होंने कहा कि वैश्विक लिहाज से नीचे जा रही अर्थव्यवस्था के सुधार विचारों के लिहाज से केंद्र सरकार पूरी तरह से दिवालिया हो गया है।
एक लंबा रास्ता तय करेगी
अमितशाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अपनी पोस्ट में कहा, ‘‘12 लाख रुपये की आय तक शून्य आयकर। प्रस्तावित कर छूट मध्यम वर्ग का वित्तीय कल्याण सुनिश्चित करने में एक लंबा रास्ता तय करेगी। इस अवसर पर सभी लाभार्थियों को बधाई।’’
बहुत मजबूत आधारशिला
पीएम मोदी ने कहा, “आमतौर पर बजट का फोकस इस बात पर होता है कि सरकारी खजाना कैसे भरा जाएगा, लेकिन यह बजट इसके ठीक उलट है। यह बजट देश के नागरिकों की जेब कैसे भरेगा, देश के नागरिकों की बचत कैसे बढ़ेगी और देश के नागरिक विकास में कैसे भागीदार बनेंगे… यह बजट इसके लिए बहुत मजबूत आधारशिला रखता है।
महिलाओं के लिए: 2 करोड़ तक का टर्म लोन
- 5 लाख एससी-एसटी महिलाएं, जो पहली बार आंत्रप्रेन्योर बनी हैं, उन्हें अगले 5 साल में 2 करोड़ तक का टर्म लोन दिया जाएगा।
- आंगनवाड़ी योजना के तहत देश भर में 8 करोड़ से अधिक बच्चों और 1 करोड़ गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक भोजन दिया जाएगा।
- महिलाओं के लिए मिशन शक्ति योजना को 3 हजार 150 करोड़ का बजट दिया गया है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाई, नारी अदालत, महिला हेल्पलाइन, महिला पुलिस वॉलंटियर योजनाओं को इसमें से 629 करोड़ रुपए मिलेंगे।
- स्वधार गृह, मातृ वंदन, वर्किंग वुमंस हॉस्टल और नेशनल क्रेच जैसी स्कीम्स को 2 हजार 521 करोड़ का बजट दिया गया है। निर्भया फंड के तहत चल रही योजनाओं के लिए 30 करोड़ का बजट है।
-
मेडिकल की 75 हजार सीटें बढ़ेंगी
- स्टार्टअप के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का फंड बनेगा।
- 500 करोड़ रुपए से 3 Ai (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) एक्सीलेंस सेंटर बनेंगे।
- मेडिकल एजुकेशन में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ेंगी। एक साल में 10 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी।
- देश में 23 IIT में 6500 सीटें बढ़ाई जाएंगी। पटना IIT के हॉस्टल का विस्तार किया जाएगा।
- पीएम रिसर्च फेलोशिप के तहत 10 हजार नई फेलोशिप दी जाएगी।
- रोजगार के लिए सरकार ने अलग से कोई घोषणा नहीं की। हालांकि सीतारमण ने कई योजनाओं का ऐलान करते हुए यह जरूर कहा कि इनसे रोजगार का सृजन होगा।
-
पीएम धन-धान्य योजना, 1.7 करोड़ लोगों को फायदा
- कम उत्पादकता वाले 100 जिलों में पीएम धन-धान्य कृषि योजना लागू की जाएगी। इसके तहत प्रोडक्शन बढ़ाया जाएगा। पंचायत लेवल पर स्टोरेज की व्यवस्था की जाएगी। 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा।
- किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए हुई।
- डेयरी और मछली पालन के लिए 5 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा।
- दालों में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए 6 साल का मिशन होगा। इसके तहत नेफेड और दूसरी केंद्रीय एजेंसियां किसानों से अगले 4 साल तक दाल की खरीद करेंगी।
- कपास उत्पादन के लिए 5 साल की कार्ययोजना। प्रोडक्शन, मार्केटिंग पर फोकस रहेगा। असम के नामरूप में नया यूरिया प्लांट लगेगा।
-
200 डे केयर कैंसर सेंटर बनेंगे
- सरकार ने 36 जीवन रक्षक दवाएं पूरी तरह से टैक्स फ्री कर दी हैं। कैंसर जैसी भयावह बीमारी से जूझ रहे लोगों और परिवारों को राहत देने के लिए अगले 3 सालों में सभी जिला अस्पतालों में 200 डे केयर कैंसर सेंटर बनाएगी।
- सीतारमण बोलीं- बजट विकसित भारत का रोडमैप
- वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस साल का बजट विकसित भारत का रोडमैप है। हेल्थ-एजुकेशन और महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। बजट में कस्टम ड्यूटी घटाने और प्रक्रियाओं को आसान बनाने पर भी जोर दिया गया है।
सीतारमण ने आगे कहा कि मोदी सरकार जनता की आवाज पर तेजी से काम करने के लिए जानी जाती है। उन्होंने बताया कि जुलाई में घोषित इनकम टैक्स सरलीकरण का काम पूरा हो गया है और इसका बिल अगले हफ्ते संसद में पेश होगा।