रीवा। प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र सरकार की देश के गरीब व जरूतरमंद लोगों को अपना घर उपलब्ध कराने की योजना है। इस योजना के तहत लाभार्थी को सब्सिडी व लोन प्रदान किया जाता है ताकि ये आसानी से अपना घर खरीद या बना सके। इस योजना को शहरों में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और गांवों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के नाम से संचालित किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में योजना का लाभ देने के लिए जिला पंचायत द्वारा जल्द ही पात्र हितग्राहियों का सर्वे शुरू कराया जाएगा। हितग्राहियो के नाम जोडे जाने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वेयर सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, उपयंत्री, एडीईओ, पीसीओ में से ही एक को नियुक्त किया जायेगा जो सर्वे प्रारम्भ करने के पूर्व प्रक्रियाओ को पूर्ण करायेंगे।
उल्लेखनीय है कि जिले अन्तर्गत सभी पंचातयो एवं ग्रामो की शत-प्रतिशत मैपिंग पोर्टल में किया जा चुका है। जिले के अन्तर्गत 820 पंचायत एवं 2709 ग्रामो की मैपिंग की गई है। कोई भी ग्राम छूटा नहीं है। सभी पंचायतों में सर्वे कार्य किये जाने हेतु सर्वेयर नियक्त/पंजीयन की कार्यवाही की जा रही है जिले के 820 सर्वेयर पंजीयन किया जायेगा। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने आवास 2024 सर्वेक्षण शुरू कर दिया है. जिसका पहला चरण सर्वेक्षणकर्ताओं का पंजीकरण है जो आवास अ 2024 मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करके सर्वे कार्य करेंगे।