
Sukanya account scheme on raksha bandhan festival from 25

राष्ट्रमत न्यूज,रीवा)। रीवा डाक संभाग के अधीक्षक आर.के. तिवारी ने बताया कि डाकघर में डाक परिमण्डल भोपाल की ओर से सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में 25 जुलाई से 30 सितम्बर तक रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर सुकन्या रक्षा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान पात्र सुकन्याओं की समृद्धि के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के अधिकाधिक खाते खोलने आयोजित किए जा रहे है।
फायदे लेना बड़ा ही आसान
बेटी को बोझ न समझे और ना ही उसके जन्म पर निराश हो क्योंकि बिना बेटी के परिवार नाम की संस्था का अस्तित्व ही खतरे में पड़ जायेगा इसी संदेश के साथ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों की पढ़ाई और उनकी शादी पर आने वाले खर्च को आसानी से पूरा करने के उद्देश्य से लांच की गई है। इस संबंध में श्री आर.के. तिवारी अधीक्षक डाकघर रीवा संभाग रीवा ने कहा कि इस अनोखी योजना में खाता खुलवाना और इसके फायदे लेना बड़ा ही आसान है श्री तिवारी ने कहा कि अनोखी योजना का लाभ समस्त 10 वर्ष तक की कन्याओं तक पहुंचाने का दायित्व केन्द्र सरकार द्वारा डाक विभाग को सौंपा गया है, जिसके अंतर्गत इस योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है। इस संबंध में दिनांक 24 जुलाई को अधीक्षक डाकघर एवं कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला रीवा द्वारा बैठककर डाक विभाग-महिला एवं बाल विकास के अधीन आंगनबाडी से कोआर्डिनेशन कर जिले की 0 से 10 वर्ष की बालिकाओं को सुकन्या खाता का लाभ पहुंचाने संबंधित रूप-रेखा तैयार की गयी।