
Suhag cut off from banka ,son surprised to know the truth
लखनऊ ( ब्यूरो)। इन दिनों देश में हत्या का नया ट्रेड चल पड़ा है। मेरठ की मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या की। उसके बाद से देश में महिलाएं अपने पति को मारने के लिए लगता है अमादा हो गयी हैं। हमीरपुर में एक महिला अपने पति के जुंए और शराब की लत से परेशान हो कर बाकां से उसे काट डाला।उसकी गर्दन पर पांच वार किये।उसकी मौत पर उसे कोई पछतावा नहीं। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक महिला ने डेढ़ लाख रुपए देकर अपने पति की हत्या करा दी। इसलिए कि उसके मारपीट से तंग आ गयी थी। महिलाएं हत्यारिन या फिर सुपारी किलर बन गयी है। हमीरपुर की कहानी जो भी सुनता है उसके रौगेटे खड़े हो जाते हैं। हर कोई एक ही सवाल करता है कि आखिर हिंसा का ज्वार महिलाओं में आ कहां से रहा है।
अपने ही हाथों से मिटाया सुहाग
वारदात के बाद सबके मन में एक ही सवाल था कि आखिर एक पत्नी ने अपने ही हाथों से पति की इतनी निर्मम हत्या क्यों की? जिसे देखों यही सवाल एक दूसरे से पूछ रहा था। हालांकि इस सवाल के जवाब के लिए बहुत लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ा और महिला ने जुर्म कबूल करते हुए कहा कि वह पति की शराब पीने की लत से तंग आ चुकी थी। वारदात के दिन भी वह शराब पीकर आया था और उससे लड़ाई कर रहा था। उसने गुस्से में आकर बांका से उसकी गर्दन काट डाली। । कुछ ही देर बाद पुलिस पूछताछ में महिला ने जुर्म कबूल कर लिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार आठ से दस वार किए हैं।
पत्नी ने गुमराह करने की कोशिश
अरविंद रैकवार की पत्नी अनीता पहले उसने घड़ियाली आंसू बहाकर गुमराह करने की कोशिश की। परंतु कुछ ही देर बाद पुलिस की पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मृतक के दोनों कंधों पर चार घाव, हाथों की उंगलियां मामूली कटी हुई थीं। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पति ने बचने का भरपूर प्रयास किया परंतु गर्दन में करीब पांच वार की वजह से मौत हो गई।
हत्या के बाद बेटे को फोन कर बुलाया
बेटे राजेश ने बताया कि उसकी मां ने उसे फोन कर बताया कि उसकी तबीयत खराब है। उसे डॉक्टर के पास लेकर चलने के लिए कहा। जब वह घर पहुंचा तो पिता बेड पर मृत पड़े थे और मां के हाथ में खून लगा था। मां ने तब तक बेटे को हत्या की सच्चाई नहीं बताई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जब पुलिस ने खुलासा किया तो बेटा भी मां की सच्चाई जानकर सन्न रह गया। उसे अपनी मां के इस कृत्य पर यकीन नहीं हुआ।
मां, पिता से बहुत परेशान थी’
राजेश ने बताया कि पिता की शराब की लत से सभी परेशान थे। मां ने कई बार समझाया भी था, लेकिन वह नहीं माने। सोमवार की दोपहर वह खेत में था, उसके दोनों भाई बाहर खेल रहे थे। बेटे ने बताया कि मां और पिता दोनों काम करते थे और वह खुद फल की रेहड़ी लगाता है।
पत्नि ने सुनाई झूठी कहानी
इधर हत्या की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस व मीडिया कर्मियों को अनीता गुमराह करती रही। कहा कि वह और उसका पति घर में मौजूद थे। तभी अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर किसी धारदार हथियार से उसके पति की हत्या कर दी और बीच बचाव में वह घायल हो गई।