
Sugarcane crop destroyed due to short circut
कटंगी। पठार क्षेत्र के ग्राम आंजनबिहरी में गत रात्रि शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। गज्जू मानेश्वर, भूषण पुष्पतोड़े, रविंद्र गोपाले, जोगेंद्र पुष्पतोड़े और बेनिराम पंचमाले के गन्ने का खेत जलकर खाक हो गया। इस घटना से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय विधायक गौरव सिंह पारधी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनकी हर संभव मदद की जाएगी। श्री पारधी ने अधिकारियों को तत्काल सर्वे कराकर उचित मुआवजा और सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।