
Successful operation of the cancerous eye of masum
बालाघाट। जबलपुर मेडिकल कालेज में लास्ट स्टेज के कैंसर से पीड़ित दो वर्ष दो माह के बालक युग पारधी की आंख का ऑपरेशन किया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्रकरण जबलपुर भेजा गया था। डाॅ मनोज पांडे ने बताया कि वारासिवनी में मेंढकी के युग के ऑपरेशन से पूर्व डाॅक्टरो को इस बात की चिंता थी ऑपरेशन तो हो जाएगा मगर एक आंख रिमूव करना पड़ेगा। परिजनों की सहमति से इस समस्या का निराकरण ऑपरेशन से किया गया। ऑपरेशन के बाद बायीं आंख जिसमें आखरी स्टेज का कैंसर था, उसे जबलपुर हास्पिटल में ऑपेरशन कर रिमूव कर दिया गया है। अब मासूम युग पारधी स्वस्थ्य है। बालाघाट जिले में ऐसा पहला ऑपरेशन है जो जबलपुर में सफलता से किया गया।
चार विशेषज्ञ डाॅक्टर्स ने की सर्जरी
जबलपुर मेडिकल काॅलेज में चार विशेषज्ञ डाॅक्टर्स ने पारथी की ऑख का ऑपरेशान किया। इस ऑपरेशन में नेत्र विभाग के डाॅ.दीपांकर बनर्जी,पिड्रियाटिक ऑन्कोलाजिस्ट डाॅ श्वेता पाठक,सहायक प्राध्यापक डाॅ बाहुबली जैन और सहायक प्राध्यापक डाॅ विद्या कुमारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसके अलावा चार वर्षीय बालक राम को हाइपोस्पेडियास सर्जरी के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। इसमें पुरूष जननांग में मूत्रमार्ग की असामान्य स्थिति को ठीक करने के लिए सर्जरी की जाती है। मेहंदीवाडा निवासी सात वर्षीय बालिका तनु परते का बांया हाथ जलने पर सर्जरी के लिए जबलपुर तथा दो बच्चों की आंखों का ऑपरेशन के लिए नेत्र चिकित्सालय नागपुर भेजा गया है। इन सभी बच्चों का निशुल्क उपचार शासकीय खर्च पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत हो रहा है।