
successful-delivery-of-a-scorched-woman-from-today
बालाघाट। शहीद भगत सिंह जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों बैहर की 45 प्रतिशत झुलसी महिला का सफलता पूर्वक प्रसव कराया हैं। चिकित्सकीय दल में स्त्रीरोग विशेषज्ञ डाॅ अर्चना लिल्हारे के नेतृत्व में सुरक्षित प्रसव कर महिला एवं बच्चे को सुरक्षा प्रदान की। अब माँ और जन्मे बालक दोनों स्वस्थ है। प्रसूता फिल्हाल अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ मनोज पाण्डेय, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ परेश उपलप,सिविल सर्जन डाॅ नीलय जैन ने बधाई दी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ मनोज पाण्डेय ने बताया कि ग्राम मोवाला विकासखण्ड बैहर की गर्भवती महिला को 15 फरवरी को 45 प्रतिशत आग से झुलसी अवस्था में चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। महिला एनीमिक थी। प्रसव पीड़ा होने पर प्रसव के लिए सर्जरी विभाग में उचित प्रबंधन किया गया। प्रसूता ने 2.9 किलो ग्राम वजन के स्वस्थ बच्चे का जन्म दिया है। 45 प्रतिशत झुलसी महिला का सफल प्रसव चुनौती भरा काम था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन के मागदर्शन में मेडिसीन विभाग,सर्जरी विभाग गायनी विभाग तथा नर्सिंग विभाग ने संयुक्त कार्ययोजना बनाकर कार्य किया। प्रसव में स्त्रीरोग विशेषज्ञ डाॅ अर्चना लिल्हारे शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ आशुतोष बांगरे, मेडिकल स्पेशलिस्ट डाॅ अंकित राना, एनेस्थिसिया विशेषज्ञ डाॅ डी.डोंगरे तथा नर्सिंग स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।