
Students entered the bathroom and shot the principal
छतरपुर। धमौरा शासकीय उच्चतर माध्यिमिक स्कूल में दो छात्रों ने प्रिंसपल सुरेन्द्र कुमार सक्सेना को बाथरूम में घुसकर गोली मार कर फरार हो गये। गोली लगने से प्रिंसपल की मौके पर ही मौत हो गयी। आरोपी छा प्रिंसपल की स्कूटी लेकर फरार हो गया है। गोली मारकर भागने वाले छात्र की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। आरोपी ने प्रिंसपल को गोली मारी क्यों इसकी वजह पुलिस तलाश रही है।
आरोपी ढिलापुर गांव का
छतरपुर में दो स्टूडेंट्स ने प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार सक्सेना की मौके पर ही मौत हो गई। मामला धमौरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल का है। वारदात के बाद आरोपी छात्र मौके से भाग निकले। वह प्रिंसिपल की स्कूटी लेकर भागे है। पुलिस मौके पर मौजूद है। हत्या के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है। आरोपी ढिलापुर गांव का रहने वाले है।
स्कूटी मौके से लापता है
एसपी अगम जैन ने बताया कि दोनों छात्रों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। अभी FSL और पुलिस की टीम जांच कर रही है। स्टॉफ और अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। आरोपियों का पूर्व का रिकॉर्ड भी निकलवा रहे हैं। स्कूटी मौके से लापता है, संभवत: वही लेकर आरोपी गए हैं, आसपास के फुटेज देखे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में और भी प्वाइंट्स निकलकर आए हैं, उनकी पुष्टि की जा रही है।
लोग प्रताड़ित करते थे
प्राचार्य के छोटे भाई राजेंद्र सक्सेना ने कहा कि मेरे भाई इसी स्कूल में करीब 4-5 साल से पोस्टेड थे। लेकिन कुछ लोग उन पर अनावश्यक दवाब डालते थे। गलत काम करवाने के लिए उनको प्रताड़ित करते थे।