
Strike patna aims due to chetan anand assault dispute,150 opreation postpond
राष्ट्रमत न्यूज, पटना (ब्यूरो)। पटना एम्स में IPD और OPD डाॅक्टरों की हड़ताल पर सोमवार को बंद रहे। चिकित्सकों की हड़ताल की वजह से 150 ऑपरेशन नहीं हुए। चेतन आनंद मारपीट विवाद के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आनंद मोहन से मिल कर विवाद की वजह जाना। वहीं डाॅक्टरों का कहना है कि चेतन आनंद के गार्ड ने हमें मारा और चेतन आनंद का कहना है कि उनकी पत्नी और हमें बंधक बना कर मारपीट की गयी। अस्पताल के गार्ड का कहना है कि चेतन आनंद के बाडी गार्ड को हथियार लेकर जाने से मना किया। और कोई बात नहीं हुई। इस पर उनका गार्ड और चेतन आनंद से विवाद गहरा गया। विवाद मारपीट तक जा पहुंचा।डॉक्टर्स की मुख्य मांग है कि विधायक चेतन आनंद अपनी FIR वापस लें।
IPD और OPD सेवा पूरी तरह से बंद
विधायक चेतन आनंद और AIIMS के डॉक्टर्स के बीच हुए विवाद को लेकर चौथे दिन भी जूनियर और रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल जारी है।जूनियर डॉक्टर्स ने आज से IPD और OPD सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया है। रविवार तक 85 ऑपरेशन टाल दिए गए। आज ये संख्या 150 से ज्यादा हो गई है।
काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे
हड़ताल से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूर-दूर से आए मरीजों को बिना इलाज के ही वापस लौटना पड़ रहा है।सोमवार को डॉक्टर्स ने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर वी वॉन्ट जस्टिस और वापस लो वापस लो आवेदन वापस लो के नारे लगाए।उन्होंने सुरक्षा नहीं तो सेवा नहीं और विधायक तुम माफी मांगो जैसे नारों के साथ अपनी आवाज बुलंद की।आज से PMCH और IGIMS के डॉक्टर भी इस हड़ताल का समर्थन करते हुए काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे हैं।डॉक्टर्स की मुख्य मांग है कि विधायक चेतन आनंद अपनी FIR वापस लें।
क्या है पूरा मामला
दरअसल 30 जलाई की रात साढ़े 11 बजे विधायक चेतन आनंद अपनी पत्नी के साथ किसी परिचित को देखने पटना एम्स गए। विधायक का आरोप है कि हॉस्पिटल में उनके और उनकी पत्नी के साथ मारपीट हुई। बंधक बनाकर रखा।जबकि एम्स गार्ड का आरोप है कि विधायक के बॉडीगार्ड हथियार लेकर जा रहे थे, जिन्हें रोकने पर विवाद हुआ। AIIMS के रेसिडेंट डॉक्टर्स का कहना है कि ‘हमें जान से मारने की धमकी दी गई। गार्ड के साथ मारपीट की गई।’AIIMS के गार्ड सोनू का कहना है, ‘विधायक के बॉडीगार्ड को हथियार के साथ जाने के लिए रोका गया। इसी बात पर चेतन आनंद और उनके बॉडीगार्ड गुस्सा गए और मारपीट करने लगे।’गार्ड की हाथापाई हुई थी। जूनियर डॉक्टरों ने बीच-बचाव किया था। दोनों ओर से थाने में एक-दूसरे के खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया है।