
State level school sports competition in rewa from 22to 26
राष्ट्रमत न्यूज,रीवा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 22 से 26 सितम्बर तक रीवा में राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 17 वर्ष तक की आयु के बालक और बालिका वर्ग में वालीबाल की प्रतियोगिता होगी। इसके सभी मैच शासकीय उत्कृष्ट मार्तण्ड उमावि क्रमांक एक और क्रमांक तीन के मैदान में खेले जाएंगे। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर ने प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि प्रतियोगिता से जुड़े विभिन्न विभाग के विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी अधिकारी सौंपी गई जिम्मेदारी के अनुसार आवश्यक प्रबंध करें।
मेडिकल टीम तैनात रखें
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि नगर निगम द्वारा प्रतियोगिता स्थल में साफ-सफाई तथा पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रतियोगिता के दौरान मेडिकल टीम आवश्यक दवाओं के साथ तैनात रखें। प्राचार्य मार्तण्ड उमावि प्रतियोगिता के लिए मैदान तैयार कराएं। जिला शिक्षा अधिकारी प्रतियोगिता के आयोजन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करें। प्रतियोगिता के उद्घाटन और समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराएं। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों तथा खेल प्रशिक्षकों के ठहरने तथा भोजन और आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता में बालक और बालिका दोनों वर्गों में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर, ग्वालियर, शहडोल तथा रीवा संभाग की टीमें एवं जनजातीय कार्य विभाग की टीम शामिल होगी। खिलाड़ियों के ठहरने के लिए नवीन उत्कृष्ट बालक छात्रावास तथा नवीन उत्कृष्ट बालक छात्रावास में व्यवस्था की गई है।