
Special train will pass through balaghat on holi
बालाघाट। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडलए होली पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है। चरलापल्ली से होकर रक्सौल और रक्सौल से होकर चरलापल्ली तक दो फेरे वाली होली विशेष ट्रेन चलेगी। जो बालाघाट से होकर रवाना होगी। सांसद भारती पारधी ने कहा कि निश्चित ही होली स्पेशल ट्रेन का लाभ जिले के यात्रियों को मिलेगा और हम निरंतर प्रयासरत है कि बालाघाट से रायपुर और भोपाल के लिए सीधी ट्रेन सेवा प्रारंभ करवा सकें। जिसके लिए प्रयास जारी हैं।
ऐसा है ट्रेनों का रूट
जेडआरयुसी सदस्य मोनिल जैन ने बताया कि पहले फेरे में 11 मार्च को ट्रेन क्रमांक 07713 चरलापल्ली से रात 09 बजे रवाना होकर 12 मार्च को सुबह 7.50 बजे गोंदिया 8.38 पर बालाघाट, 10.24 पर नैनपुर, दोपहर 1 बजे मदन महल और 13 मार्च को रक्सौल पहुंचेगी। जबकि ट्रेन क्रमांक 07714 15 मार्च को रक्सौल से दोपहर 03 बजे रवाना होगी। जो 16 मार्च को सुबह 11 बजे मदनमहल 2.40 नैनपुर, 4.10 बजे बालाघाट और 5.30 बजे गोंदिया और दूसरे दिन 17 मार्च को सुबह चरलापल्ली पहुंचेगी। जबकि दूसरी फेरे में यही ट्रेन 18 मार्च को चरलापल्ली से रात 9 बजे रवाना होगी, जो 19 मार्च को सुबह 7.30 बजे गोंदिया, 8.36 बजे बालाघाट, 10.22 को नैनपुर और दोपहर 1 बजे मदनमहल तथा 20 मार्च को सुबह 10.50 बजे रक्सौल पहुंचेगी। जो वापसी में 21 मार्च को रक्सौल से दोपहर 03 बजे रवाना होगी। जो 22 मार्च को सुबह 10.53 को मदनमहल, दोपहर 2.40 बजे नैनपुर, अपरान्ह 4.10 बजे बालाघाट, शाम 5.30 बजे गोंदिया तथा 23 मार्च को सुबह 7.30 बजे चरलापल्ली पहुंचेगी।
इस ट्रेन से यात्रा करे सकेंगे यात्री
होली पर रेलवे विभाग जो होली स्पेशल ट्रेन चरलापल्ली से रक्सौल और रक्सौल से चरलापल्ली के बीच दो फेरो की ट्रेन चला रहा है, जो व्हाया गोंदिया.बालाघाट और जबलपुर होते हुए रवाना होगी। इससे यात्री प्रयागराज और वाराणसी की भी यात्रा कर सकते हैं।
विशेष ट्रेनों के लिए चल रहे प्रयास
सांसद भारती पारधी ने कहा कि होली स्पेशल ट्रेन के व्हाया बालाघाट होकर गुजरने से निश्चित ही इसका लाभ, जिले के यात्रियों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि होली स्पेशल ट्रेन के रूप में दो ट्रेनेए रेलवे विभाग चला रहा हैंए जिससे जिले के यात्री आवागमन कर सकते है। वहीं हम प्रयासरत है कि जिले के लोगों को रायपुर और भोपाल के लिए सीधी ट्रेन उपलब्ध करवा सके। जिसके लिए रेल मंत्री और विभाग से पत्राचार और चर्चा की जा रही हैं।