
Situation worsens in pithampur two youths commit suicide due to burns
पीथमपुर। भोपाल के यूनियन कर्बाइड का जहरीला कचरा पीथमपुर में जलाए जाने के विरोध में आंदोलन कर रहे दो युवकों ने आत्मदाह की कोशिश की। राजू पटेल और राज कुमार रघुवंशी ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। पुलिस ने दोनों को इंदौर में चोइथराम अस्पताल के बर्न यूनिट आईसीयू में भर्ती कर दिया गया है। पीथमपुर में हालात बिगड़ गए है। आने वाले समय में यह आंदोलन और उग्र होने के आसार हैं।
पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया
भोपाल गैस त्रासदी के जहरीले कचरे को पीथमपुर में नष्ट किया जाना है। भोपाल से 40 साल बाद पीथमपुर भेजे गए यूनियन कार्बाइड के 337 मीट्रिक टन जहरीले कचरे को जलाने का यहां विरोध हो रहा है। आंदोलनकारियों में शामिल राजकुमार रघुवंशी ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। पास ही में खड़ा राजू पटेल भी आग की चपेट में आ गया। दोनों को इंदौर में चोइथराम अस्पताल के बर्न यूनिट आईसीयू में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है।
अनशन जारी
इससे भड़के आंदोलनकारी रामकी एनवायरो इंडस्ट्रीज जाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने बैरिकेडिंग करके उन्हें रोक लिया है। उधर, बस स्टैंड पर चल रहे धरना प्रदर्शन के मद्देनजर वाहनों को महेंद्रा ब्रिज होते हुए पावर हाउस चौराहे से डायवर्ट किया गया है। यहां मौजूद महिलाओं ने चूड़ियां इकट्ठा कर जनप्रतिनिधियों को भेजने की बात कही है। पीथमपुर बचाओ समिति के सदस्य भी दिल्ली से लौटकर प्रदर्शन स्थल पहुंच गए हैं। वहीं, गुरुवार से अनशन पर बैठे किसान संदीप रघुवंशी ने कहा है कि जहरीला कचरा यहां से वापस जाने तक अनशन जारी रहेगा।
कचरा आते ही उग्र हुआ प्रदर्शन
बता दें कि भोपाल से पीथमपुर में कचरा आने के बाद से प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की सांसें फूली हुई हैं। पुलिस, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की समझाइश का जनता पर कोई असर पड़ता नजर नहीं आ रहा है। सभी संगठन, संस्थाएं एक मंच पर आकर इसका विरोध कर रही हैं।

- पीथमपुर में महिलाएं अपनी चूड़ियां उतारकर इकट्ठा कर रही हैं। इन्हें जनप्रतिनिधियों को भेजेंगी।
- याचिकाकर्ता वकील बाबूलाल नागर ने कचरे के दुष्प्रभाव पर मुख्यमंत्री को बहस करने की चुनौती दी।
- विरोध प्रदर्शन करने वालों में स्थानीय लोगों के साथ भाजपा और कांग्रेस के नेता भी शामिल हैं।
- धार कलेक्टर प्रियंक मिश्र और एसपी मनोज कुमार सिंह ने पीथमपुर की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है।
- बस स्टैंड पर सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों को भोजन देने आए वाहन पर किसी शख्स ने पत्थर मार दिया। इससे गाड़ी का कांच टूट गया।
- पीथमपुर के बस स्टैंड पर चल रहे धरना-प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद हैं। यहां सभी दलों के नेता एक-एक कर लोगों को संबोधित कर रहे हैं।