
SIckle cell patientes get benefit of disability
बालाघाट। जिला अस्पताल में हीमोग्लोबिनो मिशन के अंतर्गत जिला अस्पताल में डे केयर सेंटर संचालित किया जा रहा है। इसमें ब्लड से सम्बंधित अनुवांशिक बीमारियों जैसे सिकल सेल एनीमिया,थैलेसीमिया, हीमोफिलिया के मरीजों का उपचार किया जाता है। सिकल सेल और थैलेसिमिया के मरीजों को भर्ती कर ब्लड, मेडीकेशन, सिकल सेल जेनैटिक कार्ड, काउंसलिंग, विकलांगता प्रमाण पत्र, पेंशन कार्ड बनाने का कार्य किया जाता है।
विकलांगता का प्रमाण पत्र
हीमोफिलिया के मरीज को फेक्टर 8 लगाया जाता है। हीमोफिलिया के मरीजों के लिए डे केयर सेंटर की स्थापना की गई है। सेंटर में फेक्टर 8 एवं फेक्टर 9 ब्लड ट्रांसन्फ्यूजन किया जाता है। यहाँ पेड बीआरसी व सिकल सेल की जांच की जाती है। विगत वर्ष थेलेसीमिया के 746 और हीमोफिलिया के 94 मरीजों का रक्ताधान किया गया। सीएमएचओ डॉ.मनोज पाण्डेय ने बताया कि राष्ट्रीय सिकल सेल मिशन के अंतर्गत डे केयर सेंटर में ब्लड ट्रांन्फूयूजन और हिमोफिलिया के पेसेंट को फेक्टर 8 और फेक्टर 9 भी लगाया जाता है। सिकल सेल के प्रमुख लक्षण में थकान एवं सांस फूलना, खून की कमी, मौसम बदलने पर बीमार होना, बार- बार बुखार आना, हाथ पैर तथा जोड़ो में सूजन व दर्द, तिल्ली का बढ़ना प्रमुख है। सिकल सेल के मरीजों को पेंशन कार्ड बनाकर 40% विकलांगता का प्रमाण पत्र का लाभ भी प्रदान किया जाता है।
डॉ पाण्डेय ने बताया कि डे केयर सेंटर में सामुदायिक एवं संस्थागत स्क्रीनिग, जेनैटिक कार्ड का वितरण एवं परामर्श, एकीकृत उपचार केंद्र में रक्तधान ( खून चढ़ाना) आवश्यक चिकित्सकीय प्रबंधन, जिला अस्पताल में लेब पुष्टिकरण, जाँच, एचपीएलसी, आवश्यकतानुसार प्री नेटल स्क्रीनिग की जाती है।