
Shri ravishankar birthday in honor of brave soldiers and citizens
बालाघाट । भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार और दुनिया भर के पंद्रह मानद डॉक्टरेट से सम्मानित श्री श्री रविशंकर जी गुरुदेव का जन्मोत्सव कल 13 मई की शाम 7:30 बजे नगर पालिका सभागार में आयोजित किया गया है जहाँ विगत दिनों हमारे देश की सेना द्वारा आतंकवाद पर प्रहार करने “सिन्दूर” आँपरेशन चलाकर सफलता अर्जित करी है जिस हेतु बालाघाट में निवासरत भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान किया जाएगा।
वैश्विक स्तरीय ध्यान
13 मई को आर्ट ऑफ़ लिविंग के प्रणेता पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी का जन्मोत्सव सेवा साधना सत्संग के साथ मनाया जा रहा है। गुरुदेव के जन्मदिन 13 मई मंगलवार को आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा प्रातः 7:00 बजे से नगर पालिका सभागार व जिला भाजपा कार्यालय सभागार में विश्व विख्यात सुदर्शन क्रिया के साथ ही योग एवं प्रणायाम किया जाएगा। साथ ही गुरुदेव जी के जन्मोत्सव पर पीड़ित मानवता के सेवा में रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 08:30 बजे से नगर पालिका परिसर में किया गया है। जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग स्वयंसेवकों व अन्य लोगों के द्वारा रक्तदान किया जाएगा। तत्पश्चात साधकों द्वारा जिला चिकित्सालय पहुंचकर फल वितरण किया जाएगा। गुरुदेव के जन्मोत्सव की शाम रात्रि 7:30 बजे से नगर पालिका सभागार में सर्वप्रथम गुरुदेव के द्वारा लाइव वैश्विक स्तरीय ध्यान कराया जाएगा।