
Shradha loved sarthak and returned to karans bride
राष्ट्रमत न्यूज,इंदौर(ब्यूरो)। श्रद्धा की कहानी शाहिद कपूर और करीना कपूर की फिल्म जब वी मेट से मिलती है। रील लाइफ की कहानी रियल लाइफ में तब्दील हो गयी। इंदौर में रहने वाली श्रद्धा जो बीते एक हफ्ते से गायब थी, वो अब वापस लौट आई है।जब वो लापता हुई थी तब वो अकेले थी, लेकिन अब लौटी तो शादीशुदा होकर। वो घर से भागी थी अपने प्रेमी सार्थक से शादी करने और लौटी तो करणदीप की दुल्हन बनकर। उसकी कहानी हैरान करती है। जिसके लिए वो भागी थी,वो मिला नहीं और किसी और की होकर लौट आई।आइये जानते हैं श्रद्धा की लव स्टोरी।
जिसके लिए घर छोड़ा धोखा दिया
बात 23 अगस्त को इंदौर के मिग थाना क्षेत्र में रहने वाली श्रद्धा तिवारी ने अपने प्रेमी सार्थक से भागकर शादी करने का फैसला किया।लेकिन सार्थक ने उससे शादी करने से इनकार दिया। इसके बावजूद वो उससे मिलने इंदौर स्टेशन पहुंच गई। वहां वो सार्थक का इंतजार कर रही थी लेकिन वो नहीं आया।इसके बाद श्रद्धा गुस्से में एक ट्रेन में सवार हो गई। अपने भविष्य की चिंताओं में गुम वो कुछ घंटों की सफर के बाद रतलाम पहुंच गई।वहां उसने वो ट्रेन छोड़ दी और रतलाम स्टेशन पर ही बैठ गई।
करणदीप का प्रस्ताव मान ली
रतलाम स्टेशन पर वो गुमसुम बैठी थी और सोच रही थी कि उसने घर तो छोड़ दिया है और सार्थक ने भी उसे धोखा दे दिया है। ऐसे में वो आगे क्या करेगी।वो इसी उधेड़बुन में थी तभी उसे वहां करणदीप मिला।करणदीप इंदौर में ही श्रद्धा के कालेज में इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। करणदीप ने श्रद्धा को अकेले बैठे देखा तो पूछताछ की। जब उसे पूरी कहानी पता चली तो उसने श्रद्धा को समझाया और कहा तुम्हें घर वापस जाना चाहिए और अपने मातापिता को जानकारी देनी चाहिए। लेकिन श्रद्धा ने कहा मैं शादी करने निकली थी और शादी नहीं करूंगी तो शायद जी नहीं पाऊंगी। इसके बाद भी करण ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन श्रद्धा टस से मस नहीं हुई। जिसके बाद करण ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा। परिस्थितियां ऐसी बनी कि श्रद्धा ने भी उसे कबूल कर लिया।
पिता ने करण को रुपए भेजे
इसके बाद दोनों ने महेश्वरमंडलेश्वर में शादी कर ली और उसके बाद मंदसौर चले गए।गुरुवार को श्रद्धा ने अपने पिता को फोन करके बताया कि वो मंदसौर में है।जिसके बाद उसके माता पिता ने राहत की सांस ली। क्योंकि वे बीते एक हफ्ते से अपनी बेटी को ढूंढने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे थे। यहां तक की उन्होंने पता बताने वाले को 51 हजार का इनाम देने का ऐलान भी किया था।साथ ही घर के बाहर उसकी तस्वीर भी टोटके तौर पर उल्टी लटकाई थी।बहरहाल फोन पर श्रद्धा को उसके पिता ने कहा आप किसी होटल में रहने के लिए कमरा ले लो फिर सुबह वापस आ जाना, लेकिन होटल वालों ने श्रद्धा को कमरा देने से मना कर दिया।जिसके बाद श्रद्धा के पिता ने उसे रेलवे स्टेशन जाने को कहा,इसके बाद उसके पिता ने करण को 500 रुपये भी ट्रांसफर किए ताकि वे टिकट करा करके वापस इंदौर आ पाएं।
अभी अलग अलग रहेंगे श्रद्धा और करण
दस दिनों में होगा फैसला
श्रद्धा अपने पति करणदीप के साथ इंदौर वापस आ गई है। उसने थाने में अपना बयान भी दे दिया है। दरसअल श्रद्धा जिससे प्यार करती वो इसलिए स्टेशन पर नहीं आया कि दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि फिलहाल करण और श्रद्धा दोनों से पूछताछ की जा रही है। दूसरी तरफ श्रद्धा के पिता अनिल तिवारी ने कहा कि अब श्रद्धा और करण को 10 दिनों तक अलग.अलग रखा जाएगा।10 दिन के बाद भी श्रद्धा बोलती है कि वो करण के साथ ही रहना चाहती है तभी वे इस शादी को मानेंगे और दोनों की दोबारा धूमधाम से शादी कराएंगे।