
Show cause notice to two teachers
राष्ट्रमत न्यूज बालाघाट।जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी उपाध्याय ने 09 जुलाई को लालबर्रा विकासखंड के अंतर्गत हाईस्कू्ल चिचगांव का आकस्मिक निरीक्षण किया था। शाला के निरीक्षण के दौरान पाया कि उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर होने के बाद भी दो शिक्षिकायें शाला में उपस्थित नहीं थी। जिस पर दोनों को शिक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है।
एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी
जिला शिक्षा अधिकारी श्री उपाध्याय ने हाईस्कूल चिचगांव के निरीक्षण के दौरान शाला की अकादमिक गतिविधियों की समीक्षा की थी और आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे। समीक्षा बैठक में माध्यमिक शिक्षक श्रीमती एकता सोनवाने एवं श्रीमती संगीता पटले उपस्थित नहीं थी। जबकि शाला की उपस्थिति पंजी में उनके द्वारा हस्ताक्षर किये गये थे। इस पर इन दोनों माध्यमिक शिक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि क्यों न इस लापरवाही के लिए उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये। दोनों शिक्षिकाओं को तीन दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है। समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।