
Short encounter of accused of murdering the girl
छतरपुर । छतरपुर के गौरिहार थाना इलाके में पुलिस ने 9 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या के आरोपी को शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है। कुख्यात अपराधी लक्खू उर्फ महेश्वरी दीन राजपूत ने पुलिस पर तीन राउंड फायरिंग की। इसके जवाब में पुलिस ने पांच राउंड फायर किए। शॉर्ट एनकाउंटर से पहले पुलिस ने उसे सरेंडर करने के लिए कहा था ।लेकिन वह पुलिस की टीम को देखकर भागने लगा. पूरा मामला जिले के गौरिहार थाना क्षेत्र का है।लाखू राजपूत आदतन अपराधी भी है । इसके खिलाफ 20 मामले दर्ज हैं।
अस्पताल में भर्ती कराया गया
मुठभेड़ हनुखेड़ा के जंगल में ये मुठभेड़ शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे हुई। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन, उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया। पुलिस की गोली आरोपी के दाएं पैर के घुटने में लगी, जिससे वह जमीन पर गिर गया। पुलिस की पांच टीमों ने इस शॉर्ट एनकाउंटर में आरोपी को पकड़ लिया। घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गोली मारी और दबोच लिया
पुलिस को सूचना मिली कि वह जंगल में छिपा हुआ है. पुलिस की टीम पहुंची और उसे घेर लिया । उसे सरेंडर करने के लिए कहा गया । लेकिन पुलिस के सामने सरेंडर नहीं किया । पुलिस पर फायर कर दिए. पुलिस ने आत्नरक्षार्थ के लिए उसके पैर में गोली मारी और दबोच लिया । अब उसका इलाज करके न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
ये है मामला
कितपुरा निवासी लक्खू राजपूत पर हत्या और हत्या के प्रयास समेत 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह 15 दिन पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था। दो दिन पहले उसने एक बच्ची की गोली मारकर हत्या कर दी थी।एएसपी विदिता डांगर ने बताया कि 2 दिन पहले आरोपी हनुखेड़ा गांव गया था, जहां घर में महिला और बच्ची अकेली थी। घर का गेट खोलने को लेकर दोनों में विवाद हुआ। इसके बाद आरोपी ने बाहर से गोली चलाई, जो 9 साल की बच्ची प्रन्सी प्रजापति को गोली लगी।जानकारी लगने पर मौके पर पुलिस पहुंची और बच्ची को यूपी के बांदा अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया था। गुरुवार शाम को इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।
जेल से जमानत पर आया था
दरअसल छतरपुर में आरोपी लक्कू जेल से जमानत पर आया था। तीन दिन पहले उसने एक घर में गोली चलाई थी. घर में रह रही बच्ची को गोली लग गई थी । बच्ची को तत्काल बांदा और वहां से कानपुर रेफर किया गया था । जहां कानपुर मेडिकल कॉलेज में ईलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई थी । इस घटना के बाद आरोपी फरार था । जिसे पुलिस ढूंढ रही थी।छतरपुर के एसपी ने बताया कि गौरिहार थाना में जो एक घटना हुई थी तभी से हमारी टीम लगातार मुख्य आरोपी लक्कू राजपूत को ढूंढ रही थी । अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।