
Shilpa danced with akshay
मुंबई (ब्यूरो)। तीस साल बाद अक्षय और शिल्पा एक साथ नजर आए हैं। अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी का एक डांस वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों मैं अनाड़ी तू खिलाड़ी फिल्म के अपने मशहूर गाने चुरा के दिल मेरा पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
सालों बाद शिल्पा-अक्षय साथ में
आखिरी बार ‘फिल्म’ धड़कन में साथ काम करने वाली जोड़ी अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी एक साथ बार फिर साथ दिखे हैं। अक्षय और शिल्पा ने करीब 3 दशकों बाद अपने आइकॉनिक सॉन्ग चुराके दिल मेरा के हुक स्टेप्स रीक्रिएट भी किए हैं। जबकि एक समय में ब्रेकअप के बाद शिल्पा ने कहा था कि वो कभी अक्षय के साथ काम नहीं करेंगी।हालांकि सालों बाद शिल्पा-अक्षय को साथ साथ में डांस करते हुए देख अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों ने गिले-शिकवे मिटा दिए हैं।
फिल्म करने की डिमांड
हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री से कई सेलेब्स हिंदुस्तान टाइम्स मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड शो का हिस्सा बने। इस दौरान अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी को मंच पर बुलाया गया था। जहां दोनों ने 1994 की ब्लॉकबस्टर फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी के गाने चुराके दिल मेरा पर परफॉर्मेंस दी। इतना ही नहीं 31 साल बाद दोनों की वही कैमिस्ट्री देखकर फैंस ने उनसे साथ फिल्म करने की भी डिमांड भी कर दी।
कभी सोचा भी नहीं था
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी की शूटिंग के दौरान शिल्पा-अक्षय कुमार की नजदीकियां बढ़ गई थीं। दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे, लेकिन ट्विंकल खन्ना से मुलाकात के बाद अक्षय ने शिल्पा से ब्रेकअप कर लिया। जिसके बाद शिल्पा ने साल 2000 में उमेश जिवनानी से बातचीत में कहा था कि कभी सोचा भी नहीं था कि अक्षय मेरे साथ ऐसा करेगा।
लेकिन किसी और से मिलते हैं
उन्होंने यह तक कहा था कि अक्षय लड़कियों का भरोसा जीतने के लिए सगाई कर लेते हैं लेकिन किसी और से मिलते हैं तो सारे तो वादे कसमें भूल जाते हैं। और बाद में शादी से इनकार कर देते हैं, मैं उन्हें कभी माफ नहीं करूंगी, ना ही उनके साथ दोबारा काम करूंगी। दोनों का ब्रेकअप फिल्म धड़कन की शूटिंग के दौरान हुआ था। जिसके बाद दोनों ने साथ काम नहीं किया है।