
Sheesh mahal made a country with the remaining money -modi
नई दिल्ली (ब्यूरो)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के समर्थन में बोलते हुए कहा कि पहले अखबारों की हेडलाइन ,घोटाले और भ्रष्टाचार की होती थी। दस साल हो गए। इन दस सालों में जो पैसा बचाया, उसका इस्तेमाल देश बनाने के लिए किया। शीममहल बनाने के लिए नहीं किया।
इस समय तीन सांसद हैं
उन्होंने गांधी परिवार का नाम लिए बिना कहा- कुछ लोग जाति जनगणना की बात कर रहे हैं। कोई बताए इस देश में कभी किसी SC या ST परिवार के तीन सांसद एक समय में हुए हैं। गांधी परिवार से इस समय तीन सांसद हैं। राहुल और प्रियंका लोकसभा में और सोनिया गांधी राज्यसभा में सांसद हैं।
गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी
पीएम ने राहुल का नाम लिए बिना कहा- गरीबों की झोपड़ी में फोटो सेशन कराने वालों को गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी। राहुल गांधी ने सोमवार को कहा था- राष्ट्रपति का भाषण बोरिंग था। मोदी ने केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा-प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले अखबारों की हेडलाइन घोटाले और भ्रष्टाचार से जुड़ी होती थीं। 10 साल हो गए हैं, देश के करोड़ों रुपए बचे हैं, जो जनता के काम आए हैं। हमने कई कदम उठाए जिससे काफी पैसा बचा है लेकिन हमने उस पैसे का इस्तेमाल शीशमहल बनाने के लिए नहीं किया। बल्कि हमने उस पैसे का इस्तेमाल देश बनाने के लिए किया है।
पहले यूरिया मांगने पर लाठी मिलती थी
विकसित भारत का लक्ष्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त किए बिना पूरा नहीं हो सकता है। रूरल इकॉनमी के हर क्षेत्र को छूने का हमने प्रयास किया है। खेती-किसानी अहम है। किसान मजबूत स्तंभ है। खेती के बजट में हमने 10 गुना वृद्धि की है। आज जो लोग यहां किसान की बातें करते हैं, 2014 से पहले यूरिया मांगने पर लाठी मिलती थी। रात-रात कतारों में खड़ा रहना पड़ता था। वो जमाना था जब खाद किसानों के नाम पर निकलती थी, कहीं और कालाबाजारी होती थी। एक रुपया 15 पैसा वाला सफाई का खेल चलता था।
केजरीवाल पर बरसे पीएम
केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पर अटैक करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम लगातार युवा भविष्य को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ दल हैं, जो युवाओं को धोखा दे रहे हैं। ये दल, चुनाव के दौरान वादा तो करते हैं, लेकिन पूरा नहीं करते हैं। ये दल, युवाओं के भविष्य पर आप-दा बनकर गिरे हुए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम कैसे काम करते हैं, ये हरियाणा में देश ने देखा है। बिना खर्ची-बिना पर्ची नौकरी देने का वादा किया था, सरकार बनते ही नौजवानों को नौकरी मिल गई। हम जो कहते हैं, उसी का परिणाम है, हरियाणा में भव्य विजय।
हमने संतुष्टीकरण का रास्ता चुना
पिछले 10 साल में हर सप्ताह एक नई यूनिवर्सिटी बनी है। हर दिन एक नई आईटीआई बनी। हर 2 दिन में एक नया कॉलेज खुला है। एससी-एसटी-ओबीसी युवाओं के लिए कितनी वृद्धि हुई है। हम हर योजना के पीछे लगे, 100 फीसदी लागू कर रहे हैं। एक रुपया और 15 पैसे वाला खेल नहीं चल सकता। कुछ लोगों ने तुष्टीकरण किया। एक को दो दूसरे को तरसाओ। हमने तुष्टीकरण नहीं संतुष्टीकरण का रास्ता चुना। हर समाज और हर वर्ग के लोगों को बिना भेदभाव उनके हक का देने का काम किया।