
Shamlis savi jain topped across the country
नई दिल्ली(ब्यूरो) CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजों में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है ।लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 96.71 रहा, जो लड़कों (93.76%) से कहीं बेहतर है । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है और इस बार उत्तर प्रदेश के शामली जिले ने देशभर में नाम रोशन किया है। शामली की सावी जैन ने 500 में से 499 अंक हासिल कर ऑल इंडिया टॉपर का खिताब अपने नाम किया है।सावी शामली के मोहल्ला शिव चौक की निवासी हैं और स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं। उनके पिता अंकित जैन स्थानीय स्तर पर फर्नीचर शोरूम संचालित करते हैं, जबकि उनकी माता कविता जैन गृहिणी हैं।
अतिरिक्त मेहनत करती थीं