
Shama trolled when rohit is called fat
नई दिल्ली (ब्यूरो)। चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की शानदार जीत के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस और कप्तानी पर सवाल उठाए। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा मोटे हैं, उन्हें अपना वजन कम करना चाहिए।
दोनों आमने-सामने
कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में भारत अजेय रहते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। रोहित की कप्तानी में भारत ने इससे पहले पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीता था। वहीं 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा। रोहित भारतीय फैंस के बेहद लाड़ले हैं। हालांकि कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा के शरीर पर बयान दिया जिसका उन्हें बीजेपी नेता से जवाब मिला। रोहित को लेकर दोनों आमने-सामने आ गईं।
शमा ने रोहित शर्मा को कहा मोटा
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “रोहित एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं। वजन कम करने की जरूरत है और हां, भारत का अब तक का सबसे निराशा जनक कप्तान।” शमा को इसके बाद ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा। लोगों ने उनके क्रिकेट ज्ञान पर सवाल उठाए। कई यूजर्स ने उन्हें रोहित की उपलब्धियां गिनाई। यह मामला तब राजनीतिक बन गया जब बीजेपी की नेता राधिका खेड़ा ने शमा के बयान का जवाब दिया।
यह बॉडी शेमिंग नहीं था
विवाद बढ़ने के बाद जब शमा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अपने बयान के साथ हैं। उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा। शमा ने एएनआई से कहा, ‘यह एक खिलाड़ी की फिटनेस के बारे में एक सामान्य ट्वीट था। यह बॉडी शेमिंग नहीं था। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि एक खिलाड़ी को फिट रहना चाहिए, और मुझे लगा कि उसका वजन थोड़ा ज़्यादा है, इसलिए मैंने बस उसके बारे में ट्वीट किया। मुझ पर बिना किसी कारण के हमला किया गया। जब मैंने पिछले कप्तानों से उसकी तुलना की, तो मैंने एक बयान दिया। मेरा अधिकार है। कहने में क्या ग़लत है? यह लोकतंत्र है।’
सावधानी बरतने की सलाह
शमा ने अपने एक्स अकाउंट से यह पोस्ट हटा दिया। राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने जानकारी देते हुए कहा, ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने क्रिकेट के एक दिग्गज के बारे में कुछ ऐसी टिप्पणियां कीं जो पार्टी की स्थिति को नहीं दर्शाती हैं। उन्हें एक्स से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट हटाने के लिए कहा गया है और भविष्य में अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस खेल जगत के दिग्गजों के योगदान को सर्वोच्च सम्मान देती है और उनकी विरासत को कमतर आंकने वाले किसी भी बयान का समर्थन नहीं करती है।’
एथलीट्स को अपमानित किया
भाजपा नेता से मिला जवाब भाजपा नेता राधिका खेड़ा ने कहा, “कांग्रेस प्रवक्ता ने रोहित शर्मा की बॉडी शेमिंग की, जो सरासर दुस्साहस है। यह वही कांग्रेस है, जिसने दशकों तक एथलीट्स को अपमानित किया, उन्हें पहचान नहीं दी और अब एक क्रिकेट दिग्गज का मजाक उड़ाने की हिम्मत कर रही है?रोहित शर्मा न सिर्फ बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज़्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए थे। वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले रोहित शर्मा एकमात्र बल्लेबाज़ हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने में रोहित चौथे नंबर पर हैं।
पोस्ट डिलीट करने को कहा
शमा मोहम्मद ने यह भी कहा कि रोहित भारत के सबसे निराश करने वाले कप्तान हैं। कांग्रेस प्रवक्ता के बयान को भाजपा ने एक सेल्फमेड चैंपियन (रोहित) का अपमान और बॉडी शेमिंग बताया।हालांकि बाद में कांग्रेस ने कहा कि हमारी पार्टी खेल हस्तियों का सम्मान करती है। पार्टी ने शमा से सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट करने को कहा। इसके बाद शमा ने पोस्ट हटा लीं।