
Shaheed and kareena also reached IFA awards
जयपुर । इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉड्र्स की शुरुआत आज जयपुर में हो जाएगी। सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में 8 और 9 मार्च को कार्यक्रम होंगे। शनिवार दोपहर आईफा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़े बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी पहुंचीं। भजनलाल ने कहा कि राजस्थान के बिना बॉलीवुड की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। यहां सड़क और रेल नेटवर्क काफी मजबूत है। बॉलीवुड के कलाकार राजस्थान के ब्रांड एम्बेसडर हैं।आईफा के मंच पर बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और एक्टर शाहिद कपूर एक साथ दिखे। दोनों ने आपस में बातचीत भी की और प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।
आईफा का आयोजन राजस्थान
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- मुझे खुशी है कि देश में दूसरी बार आईफा का आयोजन राजस्थान में हो रहा है। इस आयोजन से राज्य में टूरिज्म के नए रास्ते खुलेंगे। हर साल हजारों शादियां यहां के महल, होटल और हवेलियों में होती हैं।भजनलाल ने कहा कि पिछले एक साल में 61 मूवी, वेब सीरीज, टीवी शो की शूटिंग हुई है। यहां के पहाड़ और अभ्यारण फिल्मकारों को एक केनवास देते हैं। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा- आईफा की घोषणा से ही हम आप सबके यहां आने का इंतजार कर रहे थे।
कई बड़े सितारे जयपुर पहुंच चुके हैं
इस इवेंट में शामिल होने के लिए शाहरुख खान समेत बॉलीवुड के कई बड़े सितारे जयपुर पहुंच चुके हैं। शनिवार को एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी जयपुर पहुंच चुकी हैं। वे जयपुर के नोवेटल होटल के सबसे महंगे सुईट में रुकी हैं। वहीं, ओटीटी के कई बड़े चेहरे जयपुर पहुंच चुके हैं।वेब सीरीज पंचायत के सचिवजी जितेंद्र कुमार, पाताललोक वेब सीरीज में चर्चा में आए जयदीप अहलावत और मिर्जापुर के गुड्डू भैया यानी अली फजल भी जयपुर पहुंच चुके हैं।इससे पहले शुक्रवार को शाहरुख खान से लेकर एक्टर कार्तिक आर्यन, बोमन ईरानी, प्रोड्यूसर एकता कपूर, करिश्मा तन्ना, श्रेया घोषाल, नोरा फतेही सहित कई बड़े सितारे जयपुर पहुंचे। देर रात बॉबी देओल, जयदीप अहलावत, अली फजल एयरपोर्ट पहुंचे थे।