
Seven died due to poisonous liquor, liquor worth 50 lakhs sezed
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कोनी थाना क्षेत्र लोफन्दी में जहरीली शराब के पीने से सरपंच के भाई सहित सात लोगों की मौत हो गयी। वहीं सिमगा में आबकारी पुलिस ने 50 लाख की अवैध शराब जब्त की।प्रदेश में नगरीय निकाय के चुनाव के वक्त शराब का पकड़े जाना और जहरीली महुआ की शराब से मौत ने सरकार को सकते में डाल दिया है।
4 की हालत गंभीर
जहरीली महुआ शराब पीने से सरपंच के भाई समेत 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 की हालत गंभीर है, जिनका सिम्स में इलाज जारी है। हालांकि मौत की असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगी। घटना कोनी थाना क्षेत्र के लोफन्दी की है। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सिमगा में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। एक कंटेनर से 50 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की गई है। आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना ताज ढाबा के पास हुई। चुनाव के दौरान इतनी बड़ी मात्रा में शराब मिलने से कई सवाल उठ रहे हैं।
ग्रामीणों ने शादी में सामूहिक भोज किया
बुधवार को पहले एक की मौत हुई, फिर दो लोगों की जान गई, तब बीमारी समझकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया था। फिर शुक्रवार की रात एक साथ चार लोगों की मौत हुई, तब कई दिनों से महुआ शराब पीने की सूचना मिली। मरने वाले सभी एक ही गांव के रहने वाले थे।हालांकि प्रशासन का कहना कि ग्रामीणों ने शादी में सामूहिक भोज किया था। इसके अलावा कुछ लोगों ने नदी किनारे मछली खाया था। अभी मामले की जांच जारी है।
3-4 दिनों से हो रही थी मौत
स्थानीय लोगों के मुताबिक, लोफन्दी गांव में महुआ शराब पीने के बाद पिछले तीन-चार दिन से लोग बीमार पड़ रहे थे। इस दौरान एक-एक कर 3 लोगों की मौत हो गई, तब उन्हें यह नहीं पता चला कि, उनकी मौत शराब पीने से हुई है। शुक्रवार को जब एक साथ चार लोगों की मौत हुई, तब जहरीली शराब पीने से मौत का पता चला। तब तक गांव में मरने वाले तीन लोगों का अंतिम संस्कार किया जा चुका था। अभी एक शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।
कांग्रेस ने 6 सदस्यीय जांच टीम बनाई
कांग्रेस ने मामले की जांच के लिए पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में जांच टीम गठित की है। विधायक दिलीप लहरिया को जांच टीम का संयोजक बनाया गया है। टीम के सदस्य प्रभावित गांव का दौरा करेंगे। वहां लोगों से चर्चा कर रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेंगे।
मिली अवैध शराब
सिमगा में आबकारी विभाग और उड़नदस्ता की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। ताज ढाबा के पास एक कंटेनर की जांच की गई। कंटेनर में भारी मात्रा में अवैध शराब मिली। ड्राइवर शराब के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाया। इसलिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 45 लाख रुपये आंकी गई है।
यह एक बड़ा सवाल
यह घटना नगरीय निकाय और नगर पंचायत चुनाव के दौरान हुई है। आचार संहिता लागू होने के बावजूद इतनी बड़ी मात्रा में शराब मिलना चौंकाने वाला है। पुलिस हर जगह चेकिंग अभियान चला रही है। फिर भी इतनी बड़ी मात्रा में शराब कैसे पहुंची, यह एक बड़ा सवाल है।
775 पेटी अवैध शराब जब्त
छत्तीसगढ़ के सिमगा में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। WB/ 25/ K / 8424 नंबर के एक कंटेनर से 50 लाख रुपये की 775 पेटी शराब ज़ब्त की गई। कबीरधाम आबकारी टीम ने इस ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई। आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। कार्रवाई आबकारी अधिनियम के तहत की गई है। कंटेनर WB/ 25/ K / 8424 नंबर का था।