
Scorpio cverturned in balaghat in the process of making reel, narrowly survived
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। बालाघाट के नवीन जोन नाम से रील बनाने वाले युवक का रील इस समय सोशल मीडिया में घूम रहा है। नवीन खरे रील बनाते हैं। वो अपनी रील से एक नई पहचान बना चुके हैं। लेकिन एक रील बनाने के चक्कर में वो बाल बाल बचे। नवीन खरे के रील बनाने के चक्कर में एक स्कूल छात्र की जान जाते जाते बची। बालाघाट के लालबर्रा थाना क्षेत्र में नवीन जोन नाम से रील बनाने वाले नवीन खरे ने खतरनाक स्टंट करते हुए अपनी स्कार्पियो को पुलिया के ऊपर भरे पानी से निकालने की कोशिश की। इस दौरान तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर खेत में जा पलटी।
स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई
यह घटना अमोली-बम्हनी मार्ग पर हुई, जहां पुलिया के ऊपर पानी भरा हुआ था। रील बनाने के लिए नवीन खरे ने तेज रफ्तार से गाड़ी को पानी में उतारा। उसकी योजना यह दिखाने की थी कि कैसे गाड़ी के पानी उछालने से एक स्कूली छात्र के कपड़े खराब हो जाते हैं, लेकिन स्टंट के दौरान स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई।
बाल-बाल बची जान
सौभाग्य से इस हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई। हालांकि, मार्ग से गुजर रहे एक स्कूली छात्र के कपड़े जरूर कीचड़ से खराब हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैक्टर बुलाकर स्कॉर्पियो को बाहर निकाला। इस घटना के बाद लालबर्रा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।