
School will no longer be set up in dilapidaated building teacher will be recruited
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब शिक्षकों की भारी भरती होने जा रही है। राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बालाघाट दौरे के दौरान कहा कि सरकार 18 से 20 हजार शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। मंत्री ने माना कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, खासकर स्थानांतरण के बाद कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी से हालात बिगड़े हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जर्ज़र भवनों में अब स्कूल नहीं चलेंगे, जरूरत पड़ने पर किराए के भवन में कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

स्कूलों में शिक्षकों की कमी बड़ी चुनौती
शनिवार को बालाघाट पहुंचे मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने जिले में कई कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद, कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक ली। बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में मंत्री ने माना कि शासकीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही 18 से 20 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी। उदय प्रताप सिंह ने बताया कि जर्ज़र भवनों में अब स्कूल नहीं चलेंगे… जरूरत पड़ने पर किराए के भवन में कक्षाएं संचालित की जाएंगी। स्कूलों की मूलभूत सुविधाओं, रास्तों और भवनों की स्थिति को लेकर भी बैठक में समीक्षा की गई। मंत्री ने दावा किया कि कोई भी सरकारी स्कूल शिक्षकविहीन नहीं है, जहां आवश्यकता है वहां अतिथि शिक्षकों को लगाया गया है। लेकिन विभाग बड़ा है, इसलिए स्थायी भर्ती जरूरी है। साथ ही आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए भी विशेष प्रयास किए जाने की बात कही।