
School roof falls in rajasthan,10 children killd,28 injured
राष्ट्रमत न्यूज,जयपुर(ब्यूरो)। राजस्थान के झालावाड़ में शुक्रवार सुबह सरकारी स्कूल की छत गिर गई। इस हादसे में अब तक 10 बच्चों की मौत हो चुकी है और 28 घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और सरकारी अमला मौके पर पहुंच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जुट गए और उन्होंने मलबे को हटाकर दबे हुए बच्चों को निकालने का काम शुरू कर दिया। झालावाड़ कलेक्टर और एसपी अमित कुमार बुडानिया भी मौके पर पहुंचे।
दस बच्चों को झालावाड़ रेफर किया गया
यह घटना मनोहरथाना क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीपलोदी में हुई। झालावाड़ के एसपी अमित कुमार ने बताया, “10 बच्चों की मौत हो गई है और 28घायल हैं। दस बच्चों को झालावाड़ रेफर किया गया है, जिनमें से तीन से चार की हालत गंभीर है।पढ़ाई कर रहे 35 बच्चे दब गए थे। गंभीर घायलों को झालावाड़ जिला हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। हादसे को लेकर दो टीचर्स पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं।स्कूल में मौजूद एक स्टूडेंट ने बताया कि छत गिरने से पहले कंकड़ गिर रहे थे। इसकी जानकारी टीचर का भी दी थी, लेकिन उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया। टीचर्स और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया।
स्कूल की इमारत जर्जर थी
सुबह करीब साढ़े आठ बजे, बच्चे स्कूल पहुंचकर प्रार्थना के लिए जा ही रहे थे कि स्कूल की इमारत के एक कमरे की छत ढह गई। इसमें 19 बच्चे मलबे में दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। दांगीपुरा पुलिस स्टेशन के एएसआई अब्दुल हकीम ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि मरने वाले छात्रों की उम्र 14 से 16 साल के बीच है।प्रारंभिक रिपोर्ट्स से पता चलता है कि स्कूल की इमारत की हालत जर्जर थी, पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश का इस पर असर पड़ा और यह ढह गई।
बारिश के बीच ढहा कमरा, टीचर सुरक्षित
गांववालों ने बताया कि इस स्कूल में कुल 7 क्लासरूम हैं। हादसे के दौरान स्कूल के दो क्लासरूम में 71 बच्चे थे। जिस क्लासरूम में हादसा हुआ, उसमें 7वीं क्लास के बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। स्कूल में दो टीचर भी मौजूद थे, लेकिन दोनों हादसे के दौरान बिल्डिंग से बाहर थे। पांच मृतकों की पहचान हो चुकी है।
राज्य सरकार कराएगी इलाज
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा है कि झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ हादसा हृदयविदारक है। उन्होंने घायल बच्चों का उपचार सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है।शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि घायल बच्चों का राज्य सरकार की ओर से इलाज कराया जाएगा। उन्होंने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
सरकारी इंतजामों पर खड़े हुए सवाल
इस हादसे के बाद एक बड़ा सवाल सरकारी स्कूल में इंतजामों को लेकर भी खड़ा हो रहा है। राजस्थान में पिछले काफी दिनों से जबरदस्त बारिश हो रही है और ऐसे में आखिर शासन और प्रशासन की ओर से इस बात पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया कि सरकारी स्कूलों की इमारत की स्थिति कैसी है?इस हादसे के बाद एक बड़ा सवाल सरकारी स्कूल में इंतजामों को लेकर भी खड़ा हो रहा है। राजस्थान में पिछले काफी दिनों से जबरदस्त बारिश हो रही है और ऐसे में आखिर शासन और प्रशासन की ओर से इस बात पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया कि सरकारी स्कूलों की इमारत की स्थिति कैसी है?