
School closed from 1may to 15 jun
भोपाल। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने अवकाश संबधित आदेश जारी किया है। 1 मई से 15 जून तक छात्रों के लिए और 1 मई से 31 मई तक शिक्षकों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश शासकीय और अशासकीय सभी स्कूलों के लिए मान्य है।
ग्रीष्म कालीन अवकाश
2025 शैक्षणित सत्र अपने अंतिम दौर पर है और स्कूलों में होने वाली परीक्षाएं भी समाप्त होने वाली है। बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं भी मई के पहले हफ्ते से पहले खत्म हो जाएंगे। वहीं, अब शिक्षा विभाग ने ग्रीष्म कालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को भेज दिया है।शिक्षकों को 1 मई से 31 मई तक “ग्रीष्मकालीन अवकाश” मिलेगा।”ग्रीष्मकालीन अवकाश” 1 मई से शुरू होकर 15 जून तक रहेगा।यह आदेश सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों पर लागू होता है।
शीतकालीन अवकाश 31 से
शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार स्कूलों में ग्रीष्म कालीन अवकाश 1 मई से 15 जून तक तक रहेगी। यानि इस दौरान छात्रों की स्कूल की छुट्टी रहेगी। वहीं, शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के लिए 1 मई से 31 मई तक ग्रीष्म कालीन अवकाश घोषित किया है।इसके अलावा दशहरा के लिए 1 से तीन अक्टूबर, दीपावली के लिए 18 से 23 अक्टूबर और शीतकालीन अवकाश 31 से 4 जनवरी तक घोषित की गई है।